पिछड़ों को छलने की रची साजिश, जोगी का आरक्षण नीति पर हमला
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भूपेश सरकार की आरक्षण नीति को लेकर हमला बोला है। जोगी ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे घोषणा कर दी। सरकार ने होम वर्क नहीं किया है. पिछड़ों को छलने की जो साजिश बीजेपी सरकार ने रची थी, वहीं भूपेश बघेल की सरकार ने की है। अजीत जोगी ने भूपेश बघेल पर आरक्षण पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि उनको अकल के लिए अच्छे गुरु के साथ रहना चाहिए. अच्छी-अच्छी किताबें पढऩा चाहिए. अच्छे लोगों के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अडानी को पांच खदान दे दी गई। छत्तीसगढिय़ों के हित का नुकसान हुआ है. लेमरू हाथी रिजर्व फारेस्ट की सीमा 15 वर्ग किलोमीटर होनी चाहिए. सरकार ने अडानी को खदान देने के लिए एलिफेंटा रिजर्व फारेस्ट का एरिया कम कर दिया। जोगी ने नगर निगम में मेयर के डायरेक्ट चुनाव खत्म किये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। छात्र संघ चुनाव नहीं कराने पर कहा कि इससे राजनीतिक नेतृत्व खत्म होंगे। अजीत जोगी ने मरवाही, गौरेला, पेंड्रा जिले का नाम नर्मदांचल रखने की मांग की है। मरवाही की जनता की मांग पूरी हुई मैं इसके लिए आभार मानता हूं।