चिटफंड मामला: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी के धोखाधड़ी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की याचिका पर आज सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सांसद अभिषेक सिंह ने अनमोल इंडिया चिटफंड मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने याचिका लगाई थी. मामले में अलग-अलग 6 याचिकाएं लगी थी. आज हाईकोर्ट में जस्टिस आर.सी.एस. सामन्त की कोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को अपना स्टार प्रचारक बनाया था. बाद में लाखों रुपए का धोखाधड़ी कर काम बंद कर दिया. अभिषेक सिंह के खिलाफ राजनांदगांव में एफआईआर दर्ज हुई थी ।