Thursday, 13 March 2025

उत्कल एक्सप्रेस में बम की खबर, मच गया हड़कंप

 
 
 
बिलासपुर । सहारनपुर रेलवे स्टेशन के करीब 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में उस समय भगदड़ मच गई जब लोगों को ट्रेन में बम होने की जानकारी मिली। ट्रेन में बम होने की बात सुनते ही रेलवे अधिकारी भी सकते में आ गए और ट्रेन को टपरी जंक्शन में रोकर जांच की गई। बम न मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया था। ट्रेन जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की जांच के बाद आगे बढ़ाया।
आतंकी संगठन के स्टेशनों को बम से उड़ाने धमकी भरा खत मिलने के बाद से रेलवे ने देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को हाईअलर्ट पर रखा है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दौरान ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी रेलवे कर ही रहा था कि रविवार को हरिद्वार से छूटी 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन को पार कर सहारनपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन बम होने की अफवाह फैला दी।
ट्रेन में बम होने की अफवाह से हडकम्प मच गया। टीटीई व अन्य स्टाफ यात्रियों को अफवाह होने की बात कहता रहा लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं हुए। ट्रेन में हंगामें के आसार बनता देख अधिकारियों ने रुड़की रेलवे स्टेशन में ट्रेन को रोक कर जांच का हवाला दिया।
ट्रेन रविवार सुबह 7.28 को निर्धारित समय पर रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची, तब तक रेलवे सुरक्षा बल का बम निरोधी दस्ता व अन्य संसाधन के साथ रेलवे अधिकारी भी पहुंच चुके थे। ट्रेन की 2.30 घंटे तक पूरी तरह तलाशी लेने के बाद जब अधिकारी व आरपीएफ जवान निश्चित हो गए तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुई जांच : बम की अफवाह फैलने के बाद रेलवे का पूरा अमल ट्रेन को लेकर काफी संतर्क रहा। ट्रेन जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो बिलासपुर पोस्ट प्रभारी डी बस्तिया व अन्य स्टाफ ने ट्रेने की जांच की और पुरी के लिए रवाना किया।
  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed