ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 8 सदस्य गिरफ्तार, 18 हज़ार नगद और 93 हज़ार कीमती सोने का चेन बरामद
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर । ट्रेनों में चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जिनसे 18 हज़ार नगद, 93 हज़ार कीमती सोने का चेन बरामद हुआ है। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बीते 22 सितंबर को भिलाई निवासी महिला यात्री उषा शर्मा, बिलासपुर से अकलतरा लिंक एक्सप्रेस में सफर के लिए ट्रेन में चढ़ने के दौरान सोने की चेन चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें संदेहियों के सुराग के आधार पर जीआरपी की टीम ने अन्तर्राजीय गिरोह के 8 सदस्यीय टीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े गए सभी आरोपी 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। गिरोह महिला यात्रियों को टार्गेट कर ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी का शिकार बनाता था। इतना ही नहीं चोरी के बाद शातिर अंदाज में आरोपी चोरी के गहनों को टूथपेस्ट के ट्यूब में छिपाकर रखते थे।