लेट नाइट शहर में नशा परोस रहे हैं बार
- बिलासपुर
- Posted On

बिलासपुर ।शहर में एक बार फिर से लेट नाइट नशे का कारोबार शुरू हो गया है। कहीं बार में जाम छलक रहे हैं तो कहीं हुक्के का धुआं उड़ाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस कभी-कभार पहुंच रही है और बिना कार्रवाई किए चेतावनी का चम्मच बार संचालकों को पकड़ा कर वापस आ जा रही है। इस बात का प्रमाण तीन दिन पहले की हुई पुलिस की जांच से मिल रहा है। रामा मैग्नेटो मॉल में कुछ महिने पहले खुले भूगोल बार में जब पुलिस की टीम पहुंची थी तो बार निर्धारित समय के बाद भी खुला था। बार में विदेशी महिला डीजे चला रही थी और युवाओं की भीड़ नाच रही थी। पुलिस वहां पहुंची और हिदायत देकर वापस आ गई। ऐसी ही स्थिति शहर के हुक्का बारों की भी दिख रही है। यहां भी देर रात तक कश लगावाए जा रहे हैं।
3 साल पहले इसी मॉल के टीडीएस बार में गौरांग बोबड़े को अधिक शराब पिलाने के बाद उसी के साथियों ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। घटना के बाद राज्य शासन के आदेश पर बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। कुछ दिन पहले की जांच में भूगोल बार में जो हालात मिले वो 3 साल पहले की घटना की याद ताजा कर रहा है। पुलिस ने सोमवार 23 सितंबर को शहर के सभी बार में जांच की थी। हुक्का बार की तलाश में की गई कार्रवाई में पुलिस जब बार में पहुंची तो विदेशी महिला डीजे की धुन पर युवाओं को नचा रही थी। जिसे देखकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए। ये नजारा तीन साल पहले हुए टीडीएस बार कांड को प्रदर्शित कर रहा था।
3 साल पहले हुआ था गौरांग बोबड़े हत्याकांड
मैग्नेटो मॉल में 22 जुलाई 2016 को टीडीएस बार में गौरांग बोबड़े को साथियों ने शराब पिलाई थी। देर रात निकलते समय गौरांग को सीढिय़ों से धकेल दिया था। सीसीटीवी कैमरे की रिकर्डिंग में आरोपी, गौरांग को धकेलते हुए दिखाई दिए थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में गौरांग के परिजनों की याचिका पर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
साढ़े 10 बजे के बाद भी चलता है बार
आबकारी विभाग ने शहर के सभी बार को रात साढ़े 10 बजे तक चलाने की अनुमति दी है, लेकिन भूगोल बार एकमात्र ऐसा बार है, जहां देर रात तक शराब पिलाई जा रही है। आबकारी विभाग ने भूगोल बार के संचालक को बार व रेस्टोरेंट दोनों का लाइसेंस जारी किया है, जिसमें बार रात साढ़े 10 बजे और रेस्टोरेंट को साढ़े 11 बजे की अनुमति दी गई है, लेकिन बार व रेस्टोरेंट संचालक देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहे हैं।
3 महीने में हो चुकी है कई बार मारपीट
की घटना
भूगोल बार को खुले 3 महीने बीत चुके हैं। इन तीन महीनों में बार में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। बार देर रात खुले रहने के कारण अधिकांश मारपीट कर वारदतें हुई हैं। बार में बाउंसर भी नियुक्त किए गए हैं, जो शराब अधिक पीने वाले युवकों की पिटाई भी करते हैं।