13 May 2020,फिल्म ‘पीके’ के इस अभिनेता साई गुंडेवर का ब्रेन कैंसर से हुआ निधन
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र- मुंबई । बीते दो महीनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक आई निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, 25 सालों से आमिर खान के साथ काम कर रहे असिस्टेंट अमोस के बाद अलावा एक और निधन की खबर से बॉलीवुड सदमे में है. खबर है कि बॉलीवुड के एक्टर साई गुंडेवर (Sai Gundewar) का रविवार 10 मई को अमेरिका में निधन हो गया है. 42 वर्षीय साई गुंडेवर बीते काफी समय से जानलेवा कैंसर (Cancer) से जूझ रहे थे. जिसके बाद वो जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह गए ।
बताया जा रहा है कि साई गुंडेवर काफी समय से खतरनाक ब्रेन कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनका पिछले साल से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा था. वो इस बीमारी से खूब लड़े लेकिन आखिर में जिंदगी की जंग हार गए. साई अपने पीछे पत्नी और माता-पिता को छोड़ गए हैं ।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो वो पिछले करीब 7 महीने से सोशल मीडिया से दूर थे. उन्होंने आखिरी बार पिछले साल 25 अक्टूबर को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की थी. इस तस्वीर में साई काफी अलग नजर आ रहे थे. उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. उनके निधन की जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट के जरिए दी थी ।
पी. के. सारख्या लोकप्रिय चित्रपटांच्या माध्यमातून प्रेक्षकांची मने जिंकणारे अभिनेते साईप्रसाद गुंडेवार यांची कॅन्सरशी झुंज अखेर अपयशी ठरली. त्यांच्या निधनाने भारतीय चित्रपट सृष्टीने हरहुन्नरी अभिनेता गमावला आहे. भावपूर्ण श्रद्धांजली ।
मराठी में किए गए इस ट्वीट में उन्होंने अभिनेता साई गुंडेवर के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि वो कैंसर से जंग हार गए और इंडस्ट्री ने अपना एक प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया. उन्होंने इस पोस्ट में साई को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं इसके अलावा साई के फैंस को भी इस खबर से बड़ा झटका लगा है ।