मशहूर फिल्मकार बासु चटर्जी का निधन…बॉलीवुड में शोक की लहर…
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र - हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को साल 2020 में एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब वेटरन फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन की ख़बर आ रही है। इंडस्ट्री में बासु दा के नाम से लोकप्रिय बासु चटर्जी 90 साल के थे। बासु दा के गुज़रने की ख़बर से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।
बासु चटर्जी का हिंदी सिनेमा में लम्बा योगदान है। उन्होंने कई क्लासिक और कल्ट समझी जाने वाली फ़िल्मो का निर्माण और निर्देशन किया था। इनमें रजनीगंधा, छोटी सी बात, चितचोर दिल्लगी, खट्टा-मीठा, पसंद अपनी-अपनी, चमेली की शादी जैसी फ़िल्में शामिल है।
फ़िल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज 2 बजे सेंटाक्रूज़ में होगा। अशोक पंडित ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- लीडेंजरी फ़िल्ममेकर बासु चटर्जी के निधन की ख़बर से दुखी हूं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे सांताक्रूज़ में किया जाएगा।