तेंदुलकर और कोच शास्त्री को सदमा दे गए रील लाइफ धोनी…रहाणे समेत कई लोगों ने उनकी मौत पर जताई संवेदना
- एंटरटेनमेंट
- Posted On
पंचायत तंत्र-बॉलीवुड । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली। यह खबर सुनने के बाद किसी को भी इसका यकीन नहीं हुआ खेल जगत से जुड़े लोग भी इस खबर से स्तब्ध हैं। सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री, पूर्व कोच अनिल कुंबले, मिताली राज और अजिेक्य रहाणे समेत कई लोगों ने उनकी मौत पर संवेदना जताई है।
भारतीय टीम के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को इस खबर पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। उन्होंने ट्वीट पर इस खबर पर दुख जताया और परिवार के साथ अपनी संवेदना जताई।
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री भी इस खबर को सुनकर काफी आहत हुए उन्होंने लिखा, मैं सुशांत सिंह राजपूत के दुखत निधन पर शॉक में हूं। मेरी संवेदना उनके परिवार और फैस के साथ है।
मिताली राज ने कहा, यह कोई नहीं बता सकता हंसते हुए चार्मिंग चेहरे के पीछे कितना दुख छुपा था। यह वाकई बहुत ही बड़ा कदम है, हम सभी आपको मिस करेंगे, आपकी आत्मा को शांति दे ईश्वर