न्यायधानी गैंगरैप से हुई शर्मसार, तीनों आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार…
- बिलासपुर
- Posted On

panchayattantra24.com, बिलासपुर। न्यायधानी में गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के साथ ही पीड़िता का बयान नायब तहसीलदार के समक्ष दर्ज कराया गया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घर वापस लौट रही युवती को पकड़कर तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र में बुधवार रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पीड़िता अपनी मौसी के घर से अपनी सहेली को खाना खिलाकर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी शनिचरी रपटा के पास आरोपी सनी उर्फ अश्वनी यादव आया और युवती को अपने साथ चलने के लिए बोला।
युवती के मना करने पर युवक ने हाथ पकड़ कर पीड़िता को जबरदस्ती अपने साथ नदी में ले गया, यहां पहले से दो और आरोपी प्रकाश वैष्णव उर्फ बाबा और फिरोज अली मौजूद थे. इन तीनों ने युवती का मुंह दबा कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद युवती ने थाने पहुंचकर तीनो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने घटना में लिप्त तीनों आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के साथ ही पीड़िता का बयान नायब तहसीलदार के समक्ष दर्ज कराया गया है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।