पटवारी धरने से वापस काम पर नहीं लौटें तो सीधी कार्रवाई- मंत्री जय सिंह अग्रवाल
- बिलासपुर
- Posted On
पंचायत तंत्र - बिलासपुर। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पटवारी धरने से वापस काम पर लौटें। अगर तत्काल काम पर वापस नहीं लौटते हैं, तो सीधी कार्यवाही होगी। ये समय हड़ताल का नहीं है। शराबबंदी के मामले में उन्होंने कहा कि दो साल से विपक्ष ने कमेटी को समर्थन नही किया। तीन साल का समय पर्याप्त है। घोषणा पत्र का अक्षरश: पालन किया जाएगा। उन्होंने एक दैनिक वेतनभोगी कर्मी की मौत पर निजी धनराशि पीड़ित पक्ष के क्रियाकर्म के लिए सौंपा। इसके लिए गेस्ट हाऊस कर्मी ने मंत्री की उदारता के प्रति आभार व्यक्त किया।