खाली मकान के सामने लाइट जलाकर जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार
- दुर्ग
- Posted On
1 लाख 76 हजार रुपए नगद, 9 नग मोबाइल और 3 कार जब्त

panchayattantra24.com-दुर्ग। जिले के जामुल पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 लाख 76 हजार रुपए से अधिक नगद बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 नग मोबाइल फोन और 3 कार जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आशाराम बापू नगर जामुल नंदिनी रोड में आशीष प्रधान के खाली मकान के सामने लाइट जलाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जुए के फड़ में पैसों की हारजीत का दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मकान में छापेमार कार्रवाई की।
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में 8 जुआरियों को पकड़ा गया। जिनकी पहचान सचिदानंद पाण्डेय (55 वर्ष), लवकुश ढीमर (22 वर्ष), असलम शेख (43 वर्ष), आशीष प्रधान (35 वर्ष), रमेश साह (33 वर्ष), सुभाष कुमार (34 वर्ष), राजू पाल (34 वर्ष) और पिताम्बर (38 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं। घटना स्थल पर जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 76 हजार 480 रुपए नगद, 52 पत्ती ताश, 9 नग मोबाइल फोन, 3 चारपहिया वाहन बरामद किया है। जब्त कुल जुमला की कीमत 28 लाख 80 हजार 480 रुपए है। जामुल पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।