बिना टैक्सी परमिट में चल रही गाड़ियों पर आरटीओ की कार्रवाई
- दुर्ग
- Posted On

panchayattantra24.com, दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में बिना टैक्सी परमिट में चल रही गाड़ियों में बुधवार को कार्रवाई हुई. इसमें 13 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये गाड़ियां बिना टैक्सी परमिट के वर्षों से संचालित हो रही. आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक ये कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य विभागों की गाड़ियों पर भी ये कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि डीआरएम ऑफिस रायपुर समेत रायपुर रेल मंडल में भी ऐसी सैकड़ों गाड़ियां है जो बिना टैक्सी परमिट के संचालित हो रही है, लेकिन इन गाड़ियों पर आरटीओ ने कभी कार्रवाई नहीं की है।