- बिज़नेस
- Posted On
सुबह खाली पेट खा लें ये हरी पत्तियां, शुगर से लेकर स्किन तक हर समस्या होगी दूर, जानें फायदे

नई दिल्ली। कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाने वाली नीम की पत्तियां गर्मी और बरसात के मौसम में खासतौर पर बेहद फायदेमंद होती हैं। आयुर्वेद के अनुसार, नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट 3-4 कोमल नीम की पत्तियां चबाकर खाते हैं, तो यह पेट से जुड़ी समस्याओं से लेकर त्वचा तक को अंदर से साफ करने में मदद करती हैं।
कई बीमारियों के लिए रामबाण है नीम का पौधा। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की बरसात और गर्मियों के मौसम में तेजी से जहां बीमारियां बढ़ती हैं, वही, ऐसे में नीम का पौधा हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
नीम के पत्तों में पाया जाने वाला रस ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। नीम के पत्तों में फ्लावोनोइड्स, ग्लायकोसाइड्स, टेरपेनोंइड्स और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व मौजूद रहते हैं।
नीम के पत्ते शरीर की कोशिकाओं को इंसुलिन के प्रति संवेदनशील बनाते हैं, जिससे ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रहता है।
गर्मियों में पिंपल्स की समस्या अधिक रहती है। पिंपल से छुटकारा पाने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, जिससे स्किन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
आयुर्वेदिक आचार्य देवेंद्र भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि नीम की पत्ती स्किन को अंदर से डिटॉक्स करती है, जिससे शरीर में मौजूद सारे टॉक्सिन्स निकल जाते हैं और स्किन भी हेल्दी हो जाती है।
नीम की पत्तियां एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती हैं, जो मुंह को साफ रखने और संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं।
नीम की पत्तियां पाचन में सुधार करने में मदद करती हैं और पेट से संबंधित समस्याओं जैसे गैस, कब्ज और ब्लोटिंग को कम करने में सहायक होती हैं।