- एंटरटेनमेंट
- Posted On
बॉलीवुड में एंट्री लेंगे Allu Arjun, इस सितारे के साथ आएंगे नजर,250 करोड़ की ये फिल्म 2 जून को रिलीज

K.W.N.S.-मुंबई। अपने फिल्म पठान के बाद अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आने वाली फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसके मुताबिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं।
फिल्म के डायरेक्टर एटली ने एक्टर को फिल्म के लिए अप्रोच किया है. जानकारी के मुताबिक हीरो या को-स्टार नहीं बल्कि कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. अगर सब कुछ सही रहता है और एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बनते हैं तो यह उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा।
भूमिका छोटी होने के बावजूद भी बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ उनकी फिल्म जबरदस्त साबित हो सकती है. एटली तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर यह उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है जिसे वह पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने वाले हैं. फिल्म में साउथ इंडिया के स्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भी काम करते हुए नजर आने वाले हैं. 250 करोड़ की ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी।