Saturday, 21 December 2024

अक्षय कुमार बचपन में पढ़ाई के मामले में बेहद कमज़ोर थे। अक्षय ने यह राज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो देखने के बाद खोला। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने परीक्षा से पहले बच्चों के लिए एक संदेश देने वाले एक कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' को संबोधित किया था, जिसमें एग्ज़ाम को लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया था। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे अक्षय कुमार ने शेयर किया और कहा- ''यह मुझसे भी संबंधित है... मैं पढ़ाई में कभी अच्छा नहीं था, लेकिन भगवान की कृपा, माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत से, मुझे लगता है मैं ठीक कर पाया हूं। परीक्षाएं आने वाली हैं, मैं विद्यार्थियों और माता-पिताओं से यही कहना चाहूंगा, जीवन में परीक्षाओं के अलावा भी बहुत कुछ है।''
अक्षय शायद यह संदेश देना चाहते हैं कि परीक्षाओं में असफल होने या कमतर प्रदर्शन से निराश नहीं होना चाहिए। जीवन में इसके अलावा भी बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। बिल्कुल उनकी तरह। फ़िल्मों में अक्षय ने जो कुछ पाया है, वो कड़ी मेहनत का फल है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग और शेफ का काम भी किया था। मगर, एक मॉडलिंग एसाइनमेंट ने उनकी ज़िंदगी बदल दी थी, जिसके लिए अक्षय को महज़ 5 हज़ार रुपए मिले थे।
अक्षय की पहली फ़िल्म सौगंध थी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी लगन और अनुशासन के दम पर वो लगातार आगे बढ़ते रहे। अक्षय की इस साल 5 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जिनमें रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी भी है। इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रोहित क्रू के साथ गोवा रवाना हो चुके हैं। अक्षय जल्द उन्हें ज्वाइन करेंगे। इस फ़िल्म में अक्षय एटीएस के चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं।
इसके अलावा अक्षय की केसरी, हाउसफुल4, मिशन मंगल और गुड न्यूज़ 2019 में रिलीज़ के लिए निर्धारित हैं। पृथ्वीराज चौहान पर आधारित फ़िल्म में भी वो लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग भी अब जल्द शुरू हो सकती है, जिसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय इस वक़्त बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में शामिल हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की गारंटी मानी जाती हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सितारों ने अपने अंदाज में साल 2019 का स्वागत किया। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग अपने घर से बाहर घूमने निकल गए। वहीं, कुछ स्टार काम से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताते नजर आए। स्टार कपल्स ने इस खास मौके पर भरपूर एंजॉय किया। अनुष्का से लेकर करीना कपूर और आलिया तक, न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं। स्टार्स की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सिडनी में हैं। दोनों सिडनी शहर की सड़क पर देर रात 12 बजे न्यू ईयर मनाते हुए दिखाई दिए। विराट कोहली ने ब्लैक कॉम्बिनेशन में कपड़े पहन रखे थे, वहीं अनुष्का सिल्वर कलर के ड्रेस में नजर आईं। विराट ने अपने सोशल अकाउंट पर दोनों की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
साल 2018 में शादी के बंधन में बंधी सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोशल अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं। सोनम अपने पति के साथ बाली की खूबसूरत वादियों में न्यू इयर मना रही हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी एक साथ साल 2019 का स्वागत किया। न्यू इयर मनाने के लिए दोनों न्यू यॉर्क पहुंचे थे, जहां रणबीर के पैरंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर पहले से ही मौजूद थे।
करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में न्यू इयर मना रहे हैं। हालही में उन्होंने न्यू इयर पार्टी की एक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। इस दौरान करीना जहां ब्लू ड्रेस में गॉरजस लग रही थीं वहीं सैफ सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे।
दूसरे स्टार जहां देश से बाहर न्यू इयर का जश्न मना रहे हैं, वहीं कंगना रनौत ने शोर-शराबे से दूर मनाली में अपने परिवार के साथ नए साल को सेलिब्रेट किया। कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में कंगना अपने परिवार के साथ समोसा पार्टी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
इन दिनों मालदीव में हॉलिडे मना रहे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने भी अपने सोशल अकाउंट पर शानदार फोटो शेयर की है। टाइगर ने फोटो शेयर कर लिखा, 'साल 2019 में उड़कर पहुंचते हुए।' इसी तरह मालदीव में छुट्टियां मना रही दिशा पटानी ने भी एक शानदार फोटो शेयर की है।
फैमिली के साथ लंदन में क्रिसमस मनाने के बाद प्रियंका और निक स्विट्जरलैंड पहुंचे। दोनों ने स्विट्जरलैंड में खूब इंजॉय किया और न्यू इयर का जश्न मनाया।

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता कादर खान का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके बेटे सरफराज ने इसकी पुष्टि की है।
81 वर्षीय कादर खान को सांस लेने में समस्या थी और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। उनकी खराब तबीयत को लेकर चल रही खबरों के बाद बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, 'कादर खान, बेहद प्रतिभाशाली ऐक्टर और राइटर अस्पताल में हैं। उनकी सेहत के लिए दुआ करता हूं।'
सामने आईं थी दिल बैठाने वालीं तस्वीरें
नवंबर 2017 में कादर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तब वे न चल पा रहे थे, न कुछ ठीक से बोल पा रहे थे। वे पूरे समय व्हीलचेयर पर बैठे रहते थे।
फोटो में वे व्हीलचेयर पर बैठे थे और बेटे सरफराज ने पीछे से कुर्सी थाम रखी थी। हालांकि तस्वीरों में वे खुश नजर आ रहे थे, लेकिन उम्र असर साफ नजर आने लगा था।
कनाडा में कादर खान अपने बेटे, बहू और उनके बच्चों के साथ रहते थे। उनकी बहू ने एक इंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया था कि वे बमुश्किल चल पाते हैं। मुझे और शौहर को ही समझ पाते हैं।
तब सरफराज ने बताया था कि हाल ही में उनके पिता के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था। हालांकि इसके बाद डॉक्टर ने जो सावधानियां बरतने को कहा था, उसमें चूक हो गई, जिसके बाद से गुजरे जमाने का यह अभिनेता व्हीलचेयर पर था।
बकौल सरफराज, घुटनों का ऑपरेशन तो सफल रहा था, लेकिन उसके बाद मेरे पिता ने पैरों पर खड़ा होने से इन्कार कर दिया था। उन्हें यह कोशिश करना थी, लेकिन उन्होंने नहीं की, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
यहां से की करियर की शुरुआत
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी।
इन फिल्मों के लिखे संवाद
कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर 'धर्म वीर', 'गंगा जमुना सरस्वती', 'कुली' 'देश प्रेमी', 'सुहाग', 'अमर अकबर एंथनी' और मेहरा के साथ 'ज्वालामुखी', 'शराबी', 'लावारिस' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में लिखी। खान ने 'कुली नंबर 1', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'कर्मा', 'सल्तनत' जैसी फिल्मों के संवाद लिखे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed