Sunday, 22 December 2024

 
Related image
अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या की बॉलीवुड हस्तियों ने एक सुर में निंदा की और दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में न्याय जरूर मिलना चाहिए. इस मामले को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि घटना से वह निराशा और गुस्से में हैं.अक्षय ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ निश्चित रूप से यह वैसी दुनिया नहीं है जो हम अपने बच्चों के लिये चाहते हैं. ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ तत्काल एवं कड़े दंड की आवश्यकता हैं.’’उनकी पत्नी, अभिनेत्री एवं लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया और केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी से न्याय सुनिश्चित करने की मांग की ।
इन सेलेब्स ने भी जताया विरोध 
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत घृणित है और पीड़ित के बारे में सुनकर गुस्सा आ रहा है. आखिकर कैसे कोई ऐसा कर सकता है? नि:शब्द हूं.’अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘‘न्याय जरूर मिलना चाहिए.’’ आयुष्मान खुराना ने घटना को ‘‘अमानवीय और बर्बर’’ बताया. जाने माने गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना चाहिए. वहीं उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि उनके दिल में बच्ची के माता-पिता के लिये सहानुभूति है.अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी घटना की निंदा की हालांकि उन्होंने लोगों से अपने ‘‘निजी एजेंडे’’ के लिये इस घटना का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. अभिनेत्री एवं कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से क्षुब्ध और दुखी हैं ।
सनी लियोन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे माफ करना कि तुम्हें ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां के लोग मानवता को नहीं समझते!!! ईश्वर तुम्हे मोक्ष दे क्योंकि तुम एक परी हो!!! मुझे माफ करना.’’बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में अलीगढ़ में तीन साल की बच्ची की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव दो जून को कचरे से बरामद किया गया. वह 31 मई से लापता थी. उन्होंने कहा कि पैसों के विवाद के चलते बच्ची की निर्मम हत्या की गयी. ट्विटर पर बच्ची के नाम के साथ हैशटैग लगाकर करीब 56,000 ट्वीट किये गये. इस घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है ।

डिजिटल बूम के दौर में जैकी श्रॉफ अपने आपको प्रासंगिक बनाने में कामयाब रहे हैं. वे वेबसीरीज़ तो कर ही रहे हैं साथ ही फिल्मों में भी काम कर रहे हैं जिनमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. उनकी फिल्म भारत अपनी रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही. जैकी अब प्रभास की फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं.जैकी ने बताया कि वे जब शूट पर नहीं होते हैं तो खेती करते हैं. जैकी जानते हैं कि देश और दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते काफी दिक्कतें हैं, ऐसे में वे पर्यावरण की रखवाली करने की कोशिश करते हैं. जैकी अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर चुके हैं. वे कुछ समय से एक किताब पढ़ रहे हैं जो पौधौं के बारे में ही है और इस किताब को उनकी फ्रेंड डिंपल कपाड़िया ने गिफ्ट किया है. इसके अलावा उनके एक और अजीज़ दोस्त डैनी उन्हें संतरे और केले के बीज डायरेक्ट सिक्किम से भेजते हैं जैकी बता चुके हैं कि वे टाइगर की कुछ फिल्में देखने के अलावा ज्यादा फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं. इसकी बजाए वे जापान की खेती की तकनीक से जुड़ी डॉक्यूमेंट्रीज़ देखते हैं और इसके अलावा पौधों से जुड़ी मेडिसिनल वैल्यूज़ पर ध्यान देने की कोशिश भी करते हैं. जैकी इस बारे में कहते हैं कि इससे मुझे काफी खुशी मिलती है. ये मेरी जिंदगी है. पौधे मुझे बेहद अच्छा महसूस कराते हैं.गौरतलब है कि जैकी सलमान की फिल्म भारत के बाद एक्टर प्रभास के साथ फिल्म साहो में नज़र आने वाले हैं. जैकी इससे पहले जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो, अकबर, वॉल्टर में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं.

 
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज हुई और पहले दिन सर्वाधनिक कमाई करने में कामयाब रही. यह फिल्म ना केवल साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी, बल्‍कि सलमान खान के करियर की भी बड़ी ओपनर फिल्म रही. इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ की कमाई की. यह कमाई सलमान खानी की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़), सुल्‍तान (36.54 करोड़) और टाइगर जिंदा है (34.10 करोड़)की पहले दिन की कमाई से कहीं ज्‍यादा है. वहीं इस कमाई से भारत ने कलंक की पहले दिन की कमाई को भी पीछे कर दिया. कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे ।    
अब इस फिल्म ने दूसरे दिन भी रिकॉर्ड कमाई की है. दूसरे दिन इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस हिसाब से भारत की अब तक की कुल कमाई 73.30 करोड़ रुपये हो गई है. खुद सलमान खान भारत फिल्म की इस सफलता से बेहद खुश हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर इस प्‍यार के लिए फैंस का शुक्र‍िया कहा. सलमान ने ट्वीट किया- बिग थैंक यू सबको, आपने मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. मैं बहुत खुश हूं ।     
सलमान की भारत को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आई हैं. ये एक हिट जोड़ी है. इनके अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी फिल्म में अहम रोल में हैं. फिल्म में 1947 से 2010 तक की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सलमान के 5 अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे. इसमें सलमान ने उम्रदराज शख्स का किरदार भी निभाया है ।     

Image result for फिल्म 'सुपर 30'
सुपर 30' का ट्रेलर दो दिन पहले रिलीज हुआ। यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर ही #1 पर ट्रेंड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 2.84 करोड़ बार देखा जा चुका है। इसे अलग-अलग वजहों से लोग देख रहे हैं। बता दें कि रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इस पर मीम्स भी बन गए थे। फिल्म 'सुपर 30' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर एक प्रभावशाली ओपनिंग नोट पर शुरू होता है जो इस तथ्य को साबित करता है कि भारत एक महाशक्ति है। इसमें रितिक, भारतीय गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा आईआईटी जेईई के लिए तैयार करते हैं।
दो दिन पहले यानी मंगलवार को आए इस ट्रेलर में रितिक को अनदेखे अंदाज में पाएंगे। साफतौर नजर आता है कि रितिक ने अपने लुक्स को दरकिनार कर, केवल एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए इस फिल्म को चुना है। ऐसे ही कुछ सीन की झलक य ट्रेलर दिखा रहा है। रितिक ही हैं जो इस पूरी फिल्म को पार लगाने वाले हैं, यह बात ट्रेलर साफ कर देता है। इस ट्रेलर में कोई और खास किरदार नहीं दिखता है, ना ही हीरोइन।
निर्देशक विकास बहल का नाम इसमें नजर आ रहा है। पहले खबर थी कि 'सुपर 30' बिना किसी डायरेक्टर क्रेडिट के रिलीज़ होगी। यानी इस पर किसी भी निर्देशक नाम नहीं होगा l फिल्म जब शुरू हुई थी तो विकास बहल फिल्म के निर्देशक थे l उन पर मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोप लगे तो उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया l अब ट्रेलर में भी विकास का नाम प्रमुखता से नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें मी टू मामले में क्लीन चिट मिल गई है।
फैंटम फिल्म्स' ने इस फिल्म को शुरू किया था, फिर यह बैनर बंद हो गया। अनुराग कश्यप ने बाद में इस फिल्म को एडिट करवाया है l 'सुपर 30' को 12 जुलाई को रिलीज़ होगी l फिल्म में रितिक रोशन के साथ मृणाल कुलकर्णी हैं l जल्दी ही इसके गाने भी जारी हो सकते हैं।
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed