Friday, 20 September 2024

 
वेबडेस्क। जॉनी आज उस शख्स का जन्मदिन है, जिनके डायलॉग बोलने के स्टाइल के आज भी दीवाने हैं, उनका नाम है राज कुमार। आज भी राजकुमार की फिल्म टीवी पर आती है तो शख्स उनके डायलॉग सुनने के लिए रुक जाता है और उनका डायलॉग जरूर सुनता है। वे ‘जॉनी’ शब्द के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि उन्हें जॉनी शब्द से काफी लगाव था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कई खास बातें
राजकुमार का परिवार भी देश के बंटवारे से पहले पाकिस्तान वाले हिस्से में रहता था और वो विभाजन के बाद भारत में आकर बसे। उनका जन्म बलोचिस्तान में आज ही के दिन 1926 में हुआ था और बचपन में उनका नाम कुलभूषण पंडित था। पहले उन्हें मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई और पुलिस की नौकरी में ही उन्हें एक्टिंग के लिए ऑफर मिला।बताया जाता है कि एक बार पुलिस स्टेशन में फ़िल्ममेकर बलदेव दुबे आए थे और वो राजकुमार के अंदाज से खुश हुए और उन्हें फिल्म ‘शाही बाजार’ के लिए ऑफर दे दिया। उसके बाद राजकुमार ने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फिल्मों में काम करने के लिए चल दिए। फिल्मी पर्दे पर राजकुमार की इमेज रफ एंड टफ अभिनेता की रही और उन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं, जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
उनकी पहली फिल्म शाही बाजार को बनने में वक्त भी लगा और वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस दौरान राजकुमार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्हें फिल्मों के अनूकुल नहीं बताया गया। इस बीच उन्होंने फिल्मों में छोटे छोटे किरदार के रुप में काम किया। साल 1957 में आई फिल्म फिल्म मदर इंडिया काफी फेमस हुई और इस फिल्म में राज कुमार एक किसान के रुप में दिखाई दिए और उन्होंने इस फिल्म से पहचान मिलना शुरू हुई।
उसके बाद उन्होंने पंचायत, पैगाम, गोदान, फूल बने अंगारे, हीर रांझा, लाल पत्थर, तिरंगा, धर्म कांटा, मरते दम तक, मुकद्दर का फैसला, सौदागर, इंसानियत के देवता जैसी फिल्मों में काम किया। उनके सौदागर, तिरंगा, मरते दम तक फिल्म के डायलॉग काफी फेमस हुए। वहीं 3 जुलाई 1996 को महज 69 साल में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने 1995 तक फिल्मों में काम किया था।

 
  वेबडेस्क – सैफ अली खान अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म ‘लाल कप्तान’ में अपनी भूमिका से दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर को एक नागा साधु के अवतार में देखा जाएगा, जो बदले की यात्रा पर निकला है।मेकर्स और आर्टिस्ट फिलहाल प्रमोशनल मोड़ पर हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले, मेकर्स ने आज सैफ के नागा अवतार का एक नया पोस्टर कहानी के रावण के रूप में रिलीज किया। पोस्टर को शेयर करते हुए, फिल्ममेकर आनंद एल राय ने लिखा, “हर राम का अपना रावण होता है और हर राम का अपना दशहरा”मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में बांटा है। इंडियन हिस्ट्री के एक शानदार युग में ट्रेलर हमें फिल्म में सैफ अली खान के जबरदस्त अवतार की झलक देता है। फिल्म में वह अपने दुश्मनों से बदला लेता है। सैफ के अलावा, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन, माही विज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 अक्टूबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 
   श्रीदेवी की मौत को लेकर केरल के डीजीपी जेल और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उनका दावा है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था. आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने अपने एक दोस्त के हवाले से ये दावा किया है. उनके दोस्त डॉ. उमादथन जाने-माने फोरेंसिक सर्जन थे. हाल ही में उनकी मौत हुई है.डॉ. उमादथन को क्राइम मामलों और खासतौर पर मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का उस्ताद माना जाता था. केरल पुलिस जब कई मौकों पर मर्डर मामलों को नहीं सुलझा पाती थी, तब उमादथन को बुलाया जाता था. फॉरेंसिक के विद्वान डॉ. उमादथन की मर्डर मिस्ट्री केस सुलझाने की काबिलियत का लोहा केरल सरकार भी मानती है । 
अब आईपीएस अधिकारी ने इसी क्राइम केस मास्टर के हवाले से श्रीदेवी की मौत पर बड़ा खुलासा किया है. न्यूज एजेंसी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया (UNI) की एक खबर के अनुसार, ऋषिराज सिंह ने कहा, ‘मैंने जिज्ञासावश अपने दोस्त डॉ. उमादथन से श्रीदेवी की मौत के बारे में पूछा था. लेकिन उनके जवाब ने मुझे झकझोर कर रख दिया. उसने बताया कि वह पूरे मामले को बहुत करीब से देख रहा था. मामले पर रिसर्च के दौरान कई परिस्थितियां ऐसी बन रही थीं, जिनसे साफ हो रहा था यह एक एक्सिडेंट से हुई मौत नहीं थी. यहां तक उसकी रिसर्च के दौरान कई सबूत उभरे थे, जिनसे श्रीदेवी की मौत के मर्डर होने की पूरी आशंका उभरती है । 
असल में डीजीपी ‌ऋषिराज सिंह ने अपने दोस्त डॉ. उमादथन की मौत पर एक लेख लिखा है. इसमें उन्होंने अपने दोस्त की अपराध और मर्डर मिस्ट्री को लेकर चौंकाने वाली समझ का उल्लेख किया है. इसी में एक कोने में उन्होंने अपने दोस्त द्वारा श्रीदेवी की मौत पर दिए गए बयान का उल्लेख किया है. ऋषिराज सिंह लिखते हैं, ‘मेरे दोस्त ने बताया कि नशे में धुत कोई भी इंसान किसी भी परिस्थिति में महज एक फिट गहरे बाथटब में डूब नहीं सकता है । 

 
 
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अकसर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उनके द्वारा शेयर की गई जूतों की तस्वीरें चर्चा में हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर जूतों के एक शोरूम में गए। इस दौरान उन्हें वहां जूतों की 12000 से ज्यादा कलेक्शन देखनें को मिलें। जिसे देखकर वह काफी हैरान हो गए। जब ऋषि को इन जूतों की कीमत के बारें में पता लगा तो वह हैरान रह गए।
 बता दें इन जूतों की कीमत इतनी थी कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, इन जूतों की कीमत 5000 डालर से लेकर 40 हजार डालर तक है यानी भारतीय रुपए के हिसाब से 4 लाख से लेकर 28 लाख तक ।ऋषि कपूर को इनकी कीमत जानकर झटका लगा और जनाब हमेशा की तरह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारें में पोस्ट शेयर कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जूता सोने का हो या चांदी का पहना तो पैरों में ही जाता है। वहीं ऋषि कपूर ने इन जूतों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
Bollywood Tadkaबता दें ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। इलाज करवा रहे ऋषि कपूर जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘झूठा कहीं का’ 19 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed