Sunday, 22 December 2024

 
 वेबडेस्क । एक्सरसाइज करना स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। एक्सरसाइज करने के अलग – अलग कारण हैं जिसमें मांसपेशियों को मज़बूत बनाना , एथलेटिक स्किल बढ़ाना , वज़न घटाना या बढ़ाना आदि शामिल है। अगर आप हर रोज़ एक्सरसाइज करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनटी भी बढ़ जाती है। हर दिन एक्सरसाइज करने से हृदय रोग , टाइप 2 मधुमेह और मोटापा का खतरा कम हो जाता है आज हम आपको ऐसे 10 फूड के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपको ऊर्जावान रखेंगे बल्कि सारा दिन तरोताज़ा भी रखेंगे। एक्सरसाइज के समय प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट युक्त खाना व पेय पदार्थ का सेवन करना चाहिए ।
दूध:-दूध में प्रोटीन , विटामिन , मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है जो कि एक्सरसाइज के दौरान शरीर को संतुलित रखता है। मलाई निकाला हुआ दूध रोज़ाना एक्सरसाइज के बाद पीना चाहिए।
बादाम:-प्रोटीन , फाइबर और विटामिन ई से युक्त बादाम शरीर के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। बादाम में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट शरीर को वर्कआउट के बाद जल्दी रिकवर करता है। साथ ही , एनर्जी लेवल भी बढ़ाता है। हाई कॉलेस्ट्रॉल के रिस्क को भी बादाम के सेवन से घटाया जा सकता है और दिल की बीमारी में भी यह बहुत फायदेमंद होता है।
अलसी का बीज:-अलसी के बीज में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर का मोटापा कम करने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही इसमें अधिक मात्रा में ओमेगा -3 पाया जाता है। वर्कआउट के बाद अलसी का बीज खाने से शरीर में सूजन नहीं आती और एनर्जी लेवल व स्टेमिना भी बढ़ता है। दही या दूध में एक चम्मच अलसी के बीज मिलाकर सोने से पहले पीना चाहिए।
अंडा:-एक्सरसाइज के लिए महत्वपूर्ण है वह है अंडा। हर दिन अंडे की ज़र्दी वाले भाग को निकालकर कम – से – कम 2-3 अंडे ज़रूर खाने चाहिए। अंडे में प्रोटीन , अमिनो एसिड , मिनरल्स , कैल्शियम , जिंक और आयरन भी पाया जाता है।
सेब:-एक्सरसाइज के दौरान सभी तरह के फलों का सेवन करना चाहिए लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सेब में अन्य फलों की अपेक्षा कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। एक्सरसाइज करने से पहले एक सेब ज़रूर खाएं। सेब में विटामिन , मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो शरीर में पर्याप्त ऊर्जा का स्तर बनाए रखता है।
शकरकंदी:-एक्सरसाइज करते समय शकरकंदी को भी आहार में शामिल करना चाहिए। शकरकंद में भरपूर मात्रा में फाइबर , पोटैशियम और विटामिन 6, सी , ई , डी , आयरन , कॉपर और मैग् ‍ निशियम पाया जाता है। ग्रील्ड शकरकंदी खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी नहीं होती।
पालक:-हरी सब्ज़ियों में अमिनो एसिड पाया जाता है जो कि एक्सरसाइज के बाद शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। वज़न घटाने , एनर्जी लेवल बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाने के लिए भी यह उपयोगी है। पालक को जूस के तौर पर पीना चाहिए।
मछली:-एक्सरसाइज के लिए सैमन मछली बहुत लाभकारी होती है। सैमन मछली फैट खत्म करती है और मसल्स भी बनाती है। इसमें ओमेगा -3, ईपीए , डीएचए , विटामिन बी और प्रोटीन पाया जाता है। इसके साथ ही सैमन मछली में मैग्नीशियम , सिलीनीअम , कै ‌ ल् ‍ शियम और आयरन भी होता है जो कि शरीर को रिकवर करने में काम आता है।
चिकन:-प्रोटीन से भरपूर चिकन टिश्यू को रिपेयर करता है और इसमें पाए जाने वाला विटामिन , बी 60 आयरन , जिंक जैसे पोषक तत्वों से बॉडी बिल्डिंग में बहुत मदद मिलती है। चिकन में प्रोटीन , अमीनो एसिड पाया जाता है। अगर आपका वज़न 40 किलोग्राम है तो हरदिन 40 ग्राम प्रोटीन लेने की सलाह दी जाती है। 100 ग्राम चिकन में 18 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।
फली या बींस:-अगर आप एक्सरसाइज कर रहे हैं तो अपनी डाइट में फली को शामिल करें। फली में अलग – अलग तरह के पोषक तत्व जैसे फाइबर , कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन पाया जाता है। प्रोटीन और फाइबर से बॉडी बनाने में मदद मिलती है। फली को जूस के रूप में भी ले सकते हैं।

 
बॉलीवुड ।  बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान  हालिया घोषित फिल्म ‘राधे’  में एकबार फिर से एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म ‘वांटेड’ के बाद सलमान इस नई फिल्म के साथ निर्देशक प्रभुदेवा के साथ वापसी करने जा रहे हैं, फिल्म में सलमान एक खुफिया पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. सलमान खान  का कहना है कि ‘राधे’ इस शैली में बनी फिल्मों का बाप होगा मुंबई में बुधवार को अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’  के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान खान  ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, “राधे ‘तेरे नाम’  में मेरे किरदार का नाम था और हमने ‘वांटेड’  में अपने किरदार के लिए दोबारा इस नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन यह  एक बिल्कुल अलग फिल्म है. इसका ‘वांटेड’ के साथ कोई लेना-देना नहीं है सलमान खान ने आगे कहा, “अगर आप उस शैली या प्रारूप की बात करते हैं तो यह (‘राधे’) ‘वांटेड’ का बाप होगा.” ‘राधे’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अभी कुछ दिनों पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की. फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए सलमान ने लिखा, “आपने पूछा था ‘दबंग 3’ के बाद क्या? क्या और कब? ये लो जवाब हैशटैगईदराधेकी सोहेल खान द्वारा निर्मित ‘राधे’ के साथ सलमान और प्रभु देवा तीसरी बार साथ काम करने जा रहे हैं. प्रभु देवा ने साल 2009 में आई फिल्म ‘वांटेड’ को निर्देशित किया था और आगामी ‘दबंग 3’ के निर्देशक भी वह हैं ।

 
 वेबडेस्क । खूबसूरत दिलकश सदाबहार और रहस्यमयी इन सभी नामों से जानी जाती हैं बॉलीवुड की वो सुपरस्टार एक्ट्रेस जो आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. वो 65 साल की जरूर हो गई हैं लेकिन आज भी वो उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी वो दशकों पहले नजर आती थीं. अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रेखा  की. रेखा ने सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. आज भी रेखा के सामने बड़ी-बड़ी हीरोइनें फीकी लगती हैं. रेखा फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. आज रेखा के जन्मदिन पर जानिए उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें.रेखा के पिता तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे, उनकी मां तमिल सिनेमा की हीरोइन थीं. कहा जाता है रेखा का जन्म हुआ था, तब उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. रेखा के पिता ने चार शादियां की थीं लेकिन उनकी मां से कभी शादी नहीं की. यहां तक कि वो रेखा को अपना खून भी नहीं मानते थे. कहा ये भी जाता है कि रेखा को अपने पिता से इतनी नफरत थी कि वो उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं । 
एक्ट्रेस बनने से पहले रेखा की जिंदगी काफी मुश्किल थी. रेखा की मां पर इतना कर्ज था कि छोटी सी उम्र में ही उनको काम करना पड़ा. रेखा ने 12 साल की उम्र में तमिल फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था. रेखा जब छोटी सी उम्र में काम करके थक जाती थीं और काम पर जाने से मना करती थीं तो भाई उनको मारते थे. वहीं पैसे की तंगी की वजह से रेखा को सी ग्रेड की फिल्में तक करनी पड़ीं. बतौर हीरोइन रेखा की पहली तेलुगु फिल्म आई 1968 में. बॉलीवुड में रेखा को 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ में पहला ब्रेक मिला, ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. रेखा को बॉलीवुड में शुरुआती दौर में काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं. यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी.’ में एक फिल्म की शूटिंग का जिक्र किया गया है. किताब में लिखा है कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ के डायरेक्टर राजा नवाठे और फिल्म के हीरो बिश्ववजीत ने रेखा को तंग करने के लिए फिल्म का सीन शूट करने का प्लान बनाया, जिसके बारे में रेखा को नहीं बताया गया । 
15 साल की रेखा रोमांटिक गाने के शूट के लिए सेट पर पहुंचीं और जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला बिश्ववजीत ने रेखा को बांहों में भरा और उन्हें किस करने लगे. रेखा को इसकी जानकारी पहले से बिल्कुल नहीं थी. बिश्ववजीत 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे. यूनिट के लोग चीयर कर रहे थे, लेकिन रेखा की आंखों में आंसू बहने लगे.रेखा मुमताज और जिंतेंद्र की दीवानी थीं. जितेंद्र की शूटिंग देखने के लिए पुलिस के डंडे भी खाए. 1973 में रेखा की विनोद मेहरा के साथ अफेयर की खबरें भी खूब चलीं. बताया जाता है कि रेखा का अफेयर करीब 3 साल तक चला. जिसके बाद 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ में पहली बार रेखा और अमिताभ ने एक साथ काम किया.कहा जाता है कि फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद से ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी थी. 1982 में नीतू और ऋषि की शादी में पहली बार सिंदूर में दिखीं, उन्हें देखकर चर्चा होने लगी कि रेखा ने शादी किससे की है । 
खूबसूरत रेखा की जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आती हैं लेकिन रेखा ने इन सब बातों को लेकर कभी बात नहीं की है और ना ही ऐसा दावा करने वाले लोग इसका कोई प्रमाण दे पाए हैं. शायद रेखा की यही रहस्यमयी बातें उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं.  कहा जाता है कि फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद से ही अमिताभ-रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के सेट पर अमिताभ ने रेखा को परेशान करने वाले एक शख्स की पिटाई कर दी थी. 1982 में नीतू और ऋषि की शादी में पहली बार सिंदूर में दिखीं, उन्हें देखकर चर्चा होने लगी कि रेखा ने शादी किससे की है । 

 
धर्मेंद्र की तबियत इन दिनों नासाज है. धर्मेंद्र को डेंगू हो गया था. डेंगू के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबियत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,धर्मेंद्र को तीन दिन के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. अब जब उनकी तबियत में थोड़ा सुधार नजर आया तो डॉक्टर्स ने सोमवार शाम को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. वो अपने बड़े बेटे सनी देओल के साथ थे.वहीं ऐसी खबरें थीं कि धर्मेंद्र अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीधे लोनावाला स्थित अपने फार्महाउस जाएंगे. धर्मेंद्र अपने फार्महाउस पर जाना पसंद करते हैं और वहां काफी समय बिताते हैं. हालांकि, सोर्स के मुताबिक, वो घर पर आराम करेंगे और अब तक फार्महाउस में नहीं जाएंगे. जब तक वो ठीक नहीं हो जाते.वर्क फ्रंट पर धर्मेंद्र ने अपना करियर 1960 में रिलीज फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया था. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने 200 फिल्में की हैं. धर्मेंद्र ने शोले, चुपके-चुपके. धरमवीर, प्रतिज्ञा, यादों की बारात जैसे कई हिट फिल्में दी हैं. धर्मेंद्र आखिरी बार मूवी यमला पगला दीवाना: फिर से में नजर आए थे. इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल भी थे. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी.बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास के प्रमोशन किया था. वो पल पल दिल के पास की स्क्रीनिंग में भी नजर आए थे । 
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed