Sunday, 22 December 2024

 
 
करिश्मा कपूर और उनकी बहन करीना कपूर खान एक दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं और दोनों बहनें अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करती हुई देखी जाती हैं. इसके अलावा दोनों बहनें भी बी टाउन के सबसे प्यारे भाई-बहनों में से हैं. दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ बहुत समय बिताती हैं और अक्सर कई कार्यक्रमों और अवसरों जैसे बॉलीवुड पार्टियों या डिनर आउटिंग पर एक साथ स्पॉट की जाती हैं. ऐसा ही कुछ बीते सोमवार को देखने को मिला जब दोनों बहनों ने सोमवार को फिर से साथ में कुछ क्वालिटी टाइम बिताया, लेकिन यह समय और भी खास तब बना जब उनकी मां बबीता भी उनके साथ नजर आईं.करिश्मा कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बहन करीना कपूर खान और मां बबीता के साथ अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की. जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है तीनों ने एक साथ फोटो खिंचवाईं और उनमें से तीन बेहत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. जहां करिश्मा ने एक लंबी नीली ड्रेस पहनने नजर आ रही थी, वहीं बेबो ने घुटने तक की एक शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है, जिससे वह बेहद शानदार लग रही थीं. साथ ही उनकी मां बबीता भी सफेद कैजुअल शर्ट और मैचिंग ब्लू डेनिम जींस में कमाल की लग रही थीं । 
वहीं अगर काम की बात की जाए तो करीना कपूर खान जल्द ही अगली अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अक्षय कुमार और करण जौहर द्वारा निर्मित और राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है. ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी.बता दें कि ये फिल्म एक ऐसे कपल पर आधारित है जो मां-बाप बनना चाहते हैं, लेकिन बन नहीं पाते, जिसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी उनकी मदद करते हैं. इसके साथ ही करीना कपूर खान इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में चल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि 15 मई से करीना कपूर खान इस फिल्म की शूटिंग को मुंबई में जॉइन करेंगी । 

 फिल्म सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है की सफलता के बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फर सलमान खान के साथ तीसरी बार भरत के साथ ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक पूरी करने की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. भारत फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, तब्बू, सोनाली कुलकर्णी और शशांक अरोड़ा नजर आएंगे. सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी.इस फिल्म का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस दिनों फिल्म के प्रचार में व्यस्त फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने बताया कि सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है, सुपरस्टार के साथ काम करने के बारे में एक अच्छी बात और एक बुरी बात.अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि अच्छी बात यह है कि सलमान खान जब फिल्म सेट पर मौजूद होते हैं तो वह हर सीन को बड़ी गंभीरता और संजिदगी से करते हैं और उनके साथ काम करने में खुशी महसूस होती है. वहीं उनके साथ काम करने की बुरी बात यह है कि वह समय के पाबंद नहीं हैं और अक्सर उनका इंतजार करना पड़ता है.उनके साथ काम करने में बस यही बुराई है कि आपको उनका इंतजार करना पड़ता है. लेकिन, मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है. जो स्टारडम के साथ आता है. शूटिंग के दौरान, मैं शाम को उनके पास जाऊंगा और वह आत्मविश्वास से कहेगा, सर, मैं आपसे पहले वहां पहुंचूंगा.

दिल्ली ।   साल 2018-19 के लिए अमिताभ बच्चन ने 70 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में जमा किए। उनके प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “मिस्टर बच्चन ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 70 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में अदा किए।” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की तरफ से इस पीरियड में भरा गया सबसे अधिक टैक्स है।
हाल के समय में, बिग बी ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2,084 किसानों का ऋण भी अदा किया है।उन्होंने इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपये सहायता राशि दी थी।
वह ‘बदला’ फिल्म में दिखे थे और जल्द ही वह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन मुख्य भुमिकाओं में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जल्द रूमी जाफरी निर्देशित साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक साथ नजर आएंगे।

मुंबई ।  अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अजय-रकुल प्रीत की कमेट्री को सभी ने को पसंद आ रही है।
इसी बीच अजय देवगन-कालोज को लेकर एक बड़़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि अपने लिए नए रेंट घर की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि अजय देवगन अपने जुहू स्थित बंगले को रीडेवलप्ड कराना चाहते हैं, जिसमें लगभग 2 साल का समय लग जाएगा। उनको जुहू में रहते काफी समय हो गया है, इसलिए वे किसी और जगह जाकर शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं।
अजय और काजोल जिस बंगले में रह रहे हैं वो ठीक धर्मेंद्र के बंगले के अपोजिट साइड है। ये घर रोड नंबर 11 पर है और अब कपल इसी लोकेलिटी में नया बंगला तलाश रहा है। अजय लंबे समय से स्पेशियस और कंफरटेबल बंगला ढूंढ रहे हैं लेकिन उनकी ये तलाश पूरी नहीं हो पा रही है।
सालभर से अजय के दिमाग में घर पर काम कराने का आइडिया चल रहा है लेकिन उन्हें मनमुताबिक रेंट पर बंगला नहीं मिल पा रहा है। अजय ने नए घर के लिए कुछ डिजाइन्स भी पसंद किए हैं वहीं काजोल भी पति के आइडिया से सहमत है। वो भी अपने घर को लार्ज और उसका डेकोर चेंज कराना चाहती हैं। अजय और काजोल को नया घर मिलते ही वो शिफ्ट हो जाएंगे ।
उन्होंने कई लोगों से बात भी की है जो उन्हें नया घर दिला सके। अजय देवगन और काजोल 1999 में शादी के बाद से इसी घर में रह रहे हैं । उनके दो बच्चे न्यासा और युग भी हैं। अजय देवगन की कुल संपत्ति लगभग 32 मिलियन डॉलर की है। अजय की कुल संपत्ति में उनका आलीशान घर भी आता है जिसका नाम उन्होंने शिव शक्ति दिया हुआ है।

  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed