Sunday, 22 December 2024

 
 
इस ईद सलमान खान ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा लंबे समय तक रहेगी। उनकी 'भारत' पहले ही दिन इतना धन कमा लाई, जितना सलमान की किसी फिल्म ने कभी भी पहले दिन नहीं कमाया। 'भारत' को पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। यह इस साल की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। एक नजर इस लिस्ट पर जो बताती है कि ईद पर सलमान खान की फिल्में कितना कमाती रही हैं...
2010 - दबंग ₹ 14.50 cr
2011 - बॉडीगार्ड ₹ 21.60 cr
2012 - एक था टाइगर ₹ 32.93 cr
2014 - किक ₹ 26.40 cr
2015 - बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 cr
2016 - सुलतान ₹ 36.54 cr
2017- ट्यूबलाइट ₹ 21.15 cr
2018 - रेस 3 ₹ 29.17 cr
बता दें कि सलमान का ईद पर राज 2009 में शुरू हुआ था। 2009 में सलमान खान की 'वॉन्टेड' ईद पर रिलीज होकर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने ही सलमान खान के डूबते करिअर को पार लगाया था। ना केवल सलमान खान, बोनी कपूर भी 'वॉन्टेड' के ही भरोसे थे। यह फिल्म नहीं चलती तो बोनी का बरबाद होना भी लगभग तय था।
अब एक निगाह 2009 से पहले ईद पर रिलीज हुई फिल्मों पर भी...
किडनैप और द्रोण(2008)
भूल भुलैया और लागा चुनरी में दाग(2007)
डॉन और जानेमन (2006)
गरम मसाला और क्योंकि (2005)
वीर-जारा (2004)
कल हो ना हो (2003)
रिश्ते (2002)
कभी खुशी कभी गम (2001)
साफ जाहिर है कि सलमान खान से पहले शाहरुख खान ने ईद पर राज किया था और आठा साल में चार हिट फिल्में दी थीं। सलमान ने 2009 के बाद छह हिट फिल्में ईद पर दी हैं।

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को मतलब ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अच्छी खबर ये है कि  दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सोमवार को फिल्म ‘भारत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है । 

याचिका में कहा गया था की देश के नाम वाली यह फिल्म ‘भारत’ की सांस्कृतिक और राजनीतिक छवि को खराब करती है. फिल्म का टाइटल भारतीय संविधान के प्रतीक और नाम अधिनियम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) की धारा 3 का उल्लंघन है. जिसके अनुसार, ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता । 

अब दिल्ली हाई कोर्ट से इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट के साथ हरी झंड़ी पहले ही दे दी थी । 

खबरों के मुताबिक बता दें कि ये फिल्म चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी और ओवरसीज बाजार में इसे 1250 से ज्यादा स्क्रीन्स दिए जाएंगे. ट्रेंड पंडितों ने आकलन किया है कि सलमान की ये फिल्म ‘भारत’ पहले दिन 35 करोड़ रूपए तक की कमाई कर सकती है । 

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को मतलब ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अच्छी खबर ये है कि  दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सोमवार को फिल्म ‘भारत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है । 
याचिका में कहा गया था की देश के नाम वाली यह फिल्म ‘भारत’ की सांस्कृतिक और राजनीतिक छवि को खराब करती है. फिल्म का टाइटल भारतीय संविधान के प्रतीक और नाम अधिनियम (अनुचित उपयोग की रोकथाम) की धारा 3 का उल्लंघन है. जिसके अनुसार, ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल कॉमर्शियल उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता । 
अब दिल्ली हाई कोर्ट से इस फिल्म को हरी झंडी मिल गई है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट के साथ हरी झंड़ी पहले ही दे दी थी । 
खबरों के मुताबिक बता दें कि ये फिल्म चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी और ओवरसीज बाजार में इसे 1250 से ज्यादा स्क्रीन्स दिए जाएंगे. ट्रेंड पंडितों ने आकलन किया है कि सलमान की ये फिल्म ‘भारत’ पहले दिन 35 करोड़ रूपए तक की कमाई कर सकती है । 

 
दे दे प्यार दे' कमाल कर रही है। बुधवार को भी इस फिल्म ने 5.74 की भारी रकम कमाई है। मंगलवार के मुकाबले इसे सिर्फ 34 लाख रुपए कम मिले हैं। यह फिल्म की मजबूती दिखाने वाले आंकड़े हैं। बुधवार की कमाई से इसकी जेब में 56.57 करोड़ रुपए हो गए हैं। इसने मंगलवार को भी चौंकाया था। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अमूमन एक से डेढ़ करोड़ की गिरावट आ ही जाती है लेकिन इसके साथ ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को 9 लाख रुपए इसने कम कमाए। सोमवार को इसे 6.19 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि मंगलवार को 6.10 करोड़ की कमाई हुई।
छह दिन की कमाई के बाद यह फिल्म लागत वसूलने के करीब पहुंच चुकी है। इसकी लागत 60 करोड़ बताई जा रही है। यह फिल्म पहले वीकेंड में अच्छा करने के बाद, सोमवार को भी खुद को साबित करने में सफल हुई थी। ज्यादा धंधा दिल्ली-एनसीआर के मल्टीप्लेक्सेस से आ रहा है। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टारर ने पहले दिन 10.41 करोड़ कमा लिए थे। शनिवार को 13.39 करोड़ जेब में आए। संडे को देश के कई इलाकों में लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़े, फिर भी इसे 14.74 करोड़ रुपए मिले। वीकेंड की कुल कमाई 38.54 करोड़ रुपए रही।
इसे तीन से चार स्टार रेटिंग समीक्षाओं में मिली है। समीक्षकों को यह पसंद आई, दर्शक भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। यह हर तरह के दर्शकों के लिए है। नौजवानों को भी पसंद आएगी और उम्रदराजों को भी। ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया था और इसने जबरदस्त माहौल बनाया। करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हिट नहीं होने के कारण इसके पेड प्रिव्यू शो गुरुवार को ही शुरू हो गए थे। यह 100 करोड़ नहीं कमा पाएगी क्योंकि कल अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' रिलीज हो रही है। 'दे दे प्यार दे' की दौड़ 80 करोड़ तक जाना चाहिए। सफर दो-तीन हफ्ते का हो सकता है।
3100 स्क्रीन्स पर भारत में इसे रिलीज किया गया, विदेश में 650 स्क्रीन्स पर जगह मिली। गाने पसंद किए जा रहे हैं। रकुल की काफी तारीफ है। निर्माता लव रंजन ने इस फिल्म को लिखा है। लव ने ही 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन किया था, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ था। तभी से इस फिल्म का लोगों को इंतजार था। ट्रेलर मजेदार है।
अजय की फिल्म 'दे दे प्यार दे' को अकीव अली ने डायरेक्ट किया है। इसमें जिम्मी शेरगिल हैं और कुमुद मिश्रा भी।
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55 "
  • RO no 13028/55
  • RO no 13028/55

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed