
panchayattatra-कांकेर। जिले के थाना अंतागढ़ में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 19 सितंबर को करीबन 2.30 बजे एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 07 एमबी 1782 में उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गये। सूचना पर अपराध क्रमांक 56/2023 धारा 365, 147, 149, 342, 418, 419 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर पतासाजी हेतु टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम ने आरोपी 1. भावसिंग बघेल पिता तुलाराम बघेल उम्र 38 वर्ष साकिन शंकरपुर थाना फरसगांव हाल डरीपारा
नारायणपुर 2. सरजू राम नाग पिता स्व. गोरखानाथ निवासी जगदलपुर 3. राजेश कुमार कश्यप पिता धनीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष साकिन नयामुंडा जगदलपुर 4. दिनेश लहरे पिता स्व. घासीराम लहरे उम्र 35 वर्ष साकिन बेलाबाजार दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर 5. रवि लच्छिम बाग पिता विनोद बाग साकिन आकाशनगर फ्रैजरपुर जगदलपुर 6. बिंदा बाग पति रवि लच्छिम बाग उम्र 20 वर्ष साकिन आकाशनगर फ्रैजरपुर जगदलपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल करने एवं घटना घटित करना पाये जाने से कर्यवाही उपरांत आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426