Thursday, 19 September 2024

बिलासपुर। बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट से पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, कांग्रेस के तत्कालीन प्रत्याशी मंतूराम पवार को जमानत मिल गई है। इन्हें जस्टिस गौतम भादुड़ी के कोर्ट से जमानत मिली है। इन तीनों याचिकाकर्ता के वकील रमाकांत मिश्रा थे।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। रायपुर के पंडरी थाने में कांग्रेस नेत्री डॉ। किरणमयी नायक के आवेदन पर 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस रजिस्टर किया गया था।
इसके बाद डॉ. पुनीत गुप्ता, राजेश मूणत और मंतूराम पवार ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने खारीज कर दिया था और कई बार सुनवाई में डेट भी बढ़ता चला गया और जमानत नहीं मिल रही थी। लेकिन आज इन तीनों को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।

कोरबा। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जो कुछ भी छत्तीसगढ़ में हो रहा है वो कांग्रेस के नक्सलियों के हौसला बढ़ाने के कारण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नक्सलियों के समर्थकों से आपको सावधान रहने की जरुरत है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को पीएम ने ढकोसला पत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार आती है तो वह देशद्रोह कानून खत्म कर देगी। जो लोग नक्सली गतिविधियां करते हैं उनको बचाने की कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लैंडमाइन चाहिए या बिजली और पानी की लाइन चाहिए, ये छत्तीसगढ़वासियों को तय करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ है। पीएम ने संबोधन की शुरुआत में दिवंगत बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

 पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जवान सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं। आतंकियों से लड़ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उन जवानों के सुरक्षा कवच को छिनना चाहती है। कांग्रेस के इस ऐलान से हिंसा और आतंक फैलाने वाली ताकतें खुशी से नाच रही है। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जमीन से इतना कट चुकी है कि उसे देश के लोगों के भावनाओं की कद्र ही नहीं है। पीएम ने आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान योजना को लेकर भी कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सूची उपलब्ध नहीं करा रही है। पीएम ने कहा कि लोगों को धोखा देने में कांग्रेस ने पीएचडी कर रखी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब पुनः आएगी तो पीएम किसान योजना को सभी किसानों के लिए लागू कर दिया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए 60 साल की आयु के बाद नियमित पेंशन की व्यवस्था करेंगे। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब सभी के पास अपना पक्का घर होगा।

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के साथ चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व की रमन सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए चकरभाटा थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।  इस प्रदर्शन में करीब हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।  बिलासपुर में चिटफंड कंपनी के प्रभावितों ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रामसेवक पैकरा पर एफआईआर करने की मांग की।  मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। 

प्रदेश महासचिव नंद कुमार निषाद ने बताया कि रोजगार मेले में जो भी नेता मंत्री आए थे।  उनमें से कुल 32 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआरदर्ज कराई जा रही है।  जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा तात्कालिक कलेक्टर समेत 32 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। 
पदाधिकरोयों ने बताया कि संघ और 25000 प्रभावित परिवारों द्वारा बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले भी हलफनामा दायर किया।  जिसमे चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टर्स के अलावा शासन-प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी को पक्षकार बनाया गया है।  जिन्होंने इन चिटफण्ड कंपनियों को जांच में क्लीनचिट दे दिया था।

कोरबा  ।  जिले में स्नेक कैचर अविनाश यादव ने 9 साल बाद किंग कोबरा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. ग्रामीणों में दहशत का कारण बने नागराज के पकड़े जाने से ग्रामीण उत्साहित है, तो दूसरी ओर अविनाश भी खुश है किंग कोबरा को पकड़ने में उसने सफलता हासिल की है ।
खेतों में खाक छानते यह लोग किंग कोबरा की खोज कर रहे हैं. जिसका नाम सुनते ही रूह कांप जाती है. आप भी देखिए किंग कोबरा को पकड़ने के लिए किस तरह यह मशक्कत कर रहे हैं ।
स्नेक कैचर अविनाश ने बताया कि कई सालों से उसे नागराज की तलाश थी कई बार तो वह रात भर टीम के साथ खोज करता रहा अंतत उसे सफलता मिली. ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है ।
कोरबा जिला जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है वन्य प्राणियों की चहलकदमी अधिक है. नागराज के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है ।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed