Thursday, 19 September 2024

बिलासपुर। हावड़ा-हापा एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडर से 29 लाख 87 हजार 724 रुपये कीमती सोने की चूड़ियां जब्त की गई। उसे हावड़ा में किसी ने दवा का बाक्स बोलकर रायपुर तक ले जाने के लिए कहा था। लेकिन चांपा के करीब आरपीएफ की स्कार्टिंग पार्टी ने संदेह के आधार पर पूछताछ की। इस दौरान जैसे ही बाक्स की जांच की गई तो उसके अंदर से 72 चूड़ियां मिलीं। इसके बाद गहने समेत अटेंडर को बिलासपुर में आरपीएफ पोस्ट के सुपुर्द कर दिया गया। इसे बाद में जीआरपी को हैंडओवर किया। मामले की छानबीन जारी है।
मामला शनिवार का है। इस ट्रेन में आरपीएफ की टीम गश्त पर थी। अभी ट्रेन चांपा रेलवे स्टेशन पार हो रही थी। उसी समय गश्त टीम कोच क्रमांक बी-1 पर पहुंची। यहां अटेंडर शोभित मुदलियार पिता जगन्नाथ मुदलियार (34) ड्यूटी पर था। केबिन में एक पैकेट रखा था। यह टेप से पूरी तरह पैक था। इसी पर टीम को संदेह हुआ और उन्होंने अटेंडर से पूछताछ की। उसने बताया कि इसके अंदर दवा है। हावड़ा में एक व्यक्ति द्वारा यही कहकर पैकेट दिया है। इसे रायपुर तक पहुंचाने के लिए उसने 200 रुपये भी दिए हैं। लेकिन उसकी जानकारी से टीम संतुष्ट नहीं हुई।
यही वजह है कि उसने अटेंडर को पैकेट खोलने के लिए कहा। पैकेट खुलते ही जो नजारा था उसे देखकर आरपीएफ के होश उड़ गए। 24-24 की कड़ी में सोने की चमचमाती चूड़ियां थीं। अटेंडर भी सकते में आ गया। पैकेट में एक टैक्स इंवाइस पेपर था जिसमें आरजी इंटरनेशनल पांच कनूलाल लेन दो फ्लोर रूम नंबर 2017 कोलकाता वेस्ट बंगाल 700007 जीएसटीआइएन 19 एएएक्सएफआर 2946 एमआइजेड पांच लिखा था। साथ बिल जेआर ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर के नाम था। इसके अलावा किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिला। आरपीएफ ने गड़बड़ी होने की आशंका पर जब्त चूड़ियों समेत अटेंडर को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रेन जैसे ही दोपहर 12 बजे के करीब बिलासपुर स्टेशन पहुंची। उसे उतारकर आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच जीआरपी कर रही है।
आयकर विभाग को सूचना
जीआरपी प्रकरण की छानबीन में जुटी हुई है। वह कई तरह के सवालों का जवाब ढूंढ रही है। इनमें एक प्रमुख प्रश्न यह है कि आखिर झूठ बोलकर अटेंडर को इतनी कीमती चूड़ियों को क्यों दिया गया। चोरी-छिपे इसे ट्रेन में क्यों भिजवाया जा रहा था। इस मामले की जानकारी सोमवार को आयकर विभाग को दी जाएगी।
अटेंडर को सामान ले जाने का अधिकार नहीं
एसी कोच अटेंडर निजी कर्मचारी होते हैं जो ठेकेदार के अंदर काम करते हैं। रेलवे हर ट्रेन के लिए ठेका करती है। इसके तहत उन्हें केवल यात्रियों को सुविधा देनी है। सामान का परिवहन करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद भी वह नियम को तोड़कर पार्सल वाहक बनकर कमाई के चक्कर में इस तरह कार्य करते हैं।

सुनील यादव- गरियाबंद । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन आयोग का टोल फ्री 1950 नंबर प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे़ ने जिला काॅल सेन्टर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आर.के.खुंटे, अपर कलेक्टर के.के. बेहार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.आर. चैरसिया, वरिष्ठ अधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री धावडे़ ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से जिले के नागरिक घर बैठे मतदाता अपना नाम जोड़ने, काटने, नाम में सुधार कराने एवं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में नाम शिफ्ट कराने से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही संबंधित मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र एवं विधानसभा में दर्ज है इस संबंध में भी टोल फ्री नंबर 1950 पर कनेक्ट होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। काॅल सेन्टर में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सुविधा जिला निर्वाचन कार्यालय गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-31 में कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 बजे से 05ः30 बजे तक चालू रहेगी।

बिलासपुर। सिम्स के पीडियाट्रिक्स (आईसीयू) वार्ड में मंगलवार को अचानक आग लग गई थी। जिसमें आज एक और नवजात की मौत हो गई। घटना के बाद से अब तक यह तीसरे नवजात की मौत है। इसमें शिशु भवन में भर्ती दो बच्चों की दूसरे दिन ही मौत हो गई थी।
हादसे के दौरान आईसीयू में 40 नवजात बच्चे भर्ती थे। आग लगने के बाद आनन फानन में सभी बच्चों को दूसरे नजदीक अस्पतालों में भर्ती किया गया था। बता दें बच्चों की शिफ्टिंग के दौरान नवजात की तबीयत बिगड़ी थी।
गौरतलब है 22 जनवरी को सुबह 11 बजे सिम्स के पीडियाट्रिक्स वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। जिसके बाद सभी 40 नवजातों को दूसरे अस्पतालोें में भर्ती किया गया था। आग लगने को कारण आईसीयू में धुंआ भर गया था जिसके बाद दम घुटने के कारण बच्चों की चीख पुकार मच गई थी।
एनआईसीयू वार्ड में भर्ती प्री मैच्योर बच्चों को शहर के जिला अस्पताल, शिशु भवन और महादेव हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसमें शिशु भवन में भर्ती दो बच्चों की दूसरे दिन ही मौत हो गई थी। इसके चलते स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मानवाधिकार के सचिव ने सिम्स प्रबंधन व डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी साथ ही जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया था। रविवार को इमलीपारा निवासी नंदकुमार पटेल के नवजात शिशु का महादेव हास्पिटल में मौत हो गई।

K.W.N.S.- Amit Mishra- बिलासपुर । शहर की गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड ने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के एक दिन पहले शहर के छात्राओं और युवाओं के बीच एकल और सामूहिक गीतों की प्रतियोगिता रखी। इसमें विशेष स्कूल के बच्चे भी सामान्य बच्चों के साथ प्रतिभागी रहे और सभी 200 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सांसद लखन लाल साहू ने इस मौके पर कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति का जोश जगाने का सबसे असरदार तरीका संगीत है। देशभक्ति गीतों की बदौलत ही अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों का खून खौला करता था। संगीत विशारद छात्रा गीतिका साहू को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया जो हाल ही में उप-पुलिस-अधीक्षक के रूप में चयनित हुई हैं।
बीते 10 वर्षों से भक्ति संगीत, देशभक्ति और प्रेरक गीतों का मंचन करने वाली म्यूजिक बैंड, गोल्डन बेल की ओर से आज सुबह शहर की शालाओं और युवाओं के बीच देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता एकल और सामूहिक वर्ग में रखी गई थी। कार्यक्रम बिलासपुर पर केन्द्रित वेब पोर्टल बिलासपुर लाइव की पहल से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद लखन लाल साहू ने किया। उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम आजादी का पर्व क्यों मनाते हैं, गणतंत्र दिवस क्यों जरूरी है यह नई पीढ़ी को बताने का सबसे अच्छा माध्यम है। यह सिलसिला हमारे शहर में शुरू हुआ है तो आगे चलते रहना चाहिए। आजादी का जुनून पैदा करने में गीत-संगीत की बड़ी असरदार भूमिका रही है। यही बात हमारे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों और युवाओं को अब भी प्रभावित करती है।
छह घंटे तक चले इस आयोजन में शहर के करीब एक दर्जन स्कूलों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। तीन वर्गों की इस प्रतियोगिता में बिलासपुर गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं भी प्रतिभागी रहीं।
उल्लेखनीय यह रहा कि विकास नगर और तिफरा स्थित नेत्रहीन विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने भी इसमें भाग लिया और सामान्य बच्चों के साथ ही स्पर्धा की और उन्हें सफलता भी मिली। 14 वर्ष तक एकल देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में नेत्रहीन टिकेश्वरी ने सामान्य वर्ग के बच्चों को पीछे करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वह विकास नगर स्थित नेत्रहीन विद्यालय की छात्रा हैं। द्वितीय स्थान सेंट जेवियर्स स्कूल के विकास गोस्वामी ने प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर सेंट फ्रांसिस स्कूल की शौर्या तिवारी रहीं। 18 वर्ष तक के आयु समूह में सेंट जेवियर्स स्कूली की सचिता श्रीवास्तव प्रथम रहीं। दूसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के देवतोष श्रीवास्तव रहे। तृतीय स्थान पर सेंट फ्रांसिस स्कूल के देवातय रहे। इससे अधिक उम्र वर्ग की स्पर्धा मे बिलासा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने एकल वर्ग में भाग लिया, जिसमें सुखविन्दर सिंह ने प्रथम स्थान और लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। लक्ष्मी नेत्रहीन छात्रा हैं।
समूह गान प्रतियोगिता एक ही वर्ग में रखी गई जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पहला स्थान अर्जित किया, दूसरा स्थान सेंट जेवियर्स और तीसरा ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल बिजौर को मिला।
इस आयोजन को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह था और लगातार 6 घंटे तक राघवेन्द्र राव सभा भवन में श्रोता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता जेठू साहू ने उपस्थित होकर घोषणा की वे श्रेष्ठ गायकों को अपनी आगामी फिल्मों में जगह देंगे। बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने कहा कि यह आयोजन पत्रकारों के सामाजिक सरोकार को प्रदर्शित करता है।
इस मौके पर संगीत विशारद गीतिका साहू को सम्मानित किया गया। वे राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा के बाद उप पुलिस अधीक्षक के रूप में चयनित की गई हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक नेत्रहीन विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक बच्चों की गर्मजोशी से द्रवित हो उठे और इसकी खूब सराहना की। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने इन नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए उपकरण देने की घोषणा की। संगीत साधक गिरीश त्रिवेदी और विवेक जोगलेकर ने प्रत्येक नेत्रहीन प्रतिभागी के लिए विशेष उपहार दिये। कार्यक्रम के संचालन के लिए कोरबा से विशेष रूप से रविन्द्र साहू पहुंचे थे जो बीते दस वर्षों से राष्ट्रीय समारोहों में कोरबा के कार्यक्रमों का संचालन करते हैं।
बिलासपुर लाइव वेब पोर्टल के एडिटर राजेश अग्रवाल ने कहा कि नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। गोल्डन बेल म्यूजिकल बैंड के चेयर मेन परमवीर मरहास ने कहा कि इन युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए हम उन्हें मंच उपलब्ध कराते रहेंगे।
कार्यक्रम में पार्षद अखिलेश चंद्र बाजपेयी, शैलेन्द्र जायसवाल व स्कूल कॉलेजों के प्राचार्य तथा संगीत शिक्षक व संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed