
पंचायत तंत्र- बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलासपुर पुलिस ने शहीद परिवारों का सम्मान किया है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया है ।
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से 15 अगस्त के कार्यक्रम छोटा रखा गया था. इस वजह से आज शहीद परिवारों के घर-घर जाकर सम्मान किया गया है ।

इन शहीद परिवारों के घर जाकर परिजनों को किया गया सम्मानित.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित.

1. उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री स्नेहिल साहू, पुमनि कार्यालय बिलासपुर
2. निरीक्षक अरविंद खलखो, थाना यातायात
3. निरीक्षक परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी तोरवा
4. निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली
5. निरीक्षक सनीप रात्रे, थाना प्रभारी सरकण्डा
6. निरीक्षक प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी तारबाहर
7. निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी अजाक
8. निरीक्षक इस्तानिसलास एक्का, थाना यातायात सिटी कोतवाली
9. सूबेदार सोनू वर्मा, रक्षित केन्द्र बिलासपुर
10. उप निरीक्षक फैजूल होदा शाह, थाना प्रभारी मस्तूरी
11. प्र.आर. 80 राजेश्वर साय, रक्षित केन्द्र बिलासपुर
12. प्र.आर. 776 रेवाराम कौशिक, रक्षित केन्द्र बिलासपुर
13. आरक्षक 166 शैलेन्द्र सिंह, थाना यातायात
14. आरक्षक 1146 प्रफुल्ल शुक्ला, रक्षित केन्द्र बिलासपुर
15. महिला आरक्षक 1157 आशा नेताम, थाना सिटी कोतवाली
16. आरक्षक 106 अश्वनी पटेल, थाना सिविल लाईन
17. आरक्षक 920 अमर सिंह चौहान, थाना यातायात सिटी कोतवाली
18. आरक्षक 808 सैय्यद साजिद, थाना सिरगिट्टी
19. आरक्षक 1172 गजानंद यादव, थाना कोनी
20. महिला आरक्षक 891 रीतुरानी राजपूत, थाना सकरी