Friday, 18 October 2024

रायपुर | सराफा लूटकांड पर पुलिस को कई अहम सुराग मिल चुके हैं. पुलिस ने सीसीटीवी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस को अपराधियों के गाड़ी का नंबर भी मिल चुका है. बता दें कि बीती रात लगभग 9 बजे तीन बदमाशों ने सुंदरनगर मैना ढाबा के पास सराफा कारोबारी पिता और पुत्र से मारपीट कर लाखों के जेवरात लूट लिए |

 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कारोबारी पिता और पुत्र को गोली मारकर घायल भी कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस मामले की तस्दीक में जुटी हुई थी. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिया है |

रायपुर। राजधानी मे बीती रात सराफा कारोबारी जसराज सोनी को गोली मारकर लाखों का जेवर लूटने का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि टिकरापारा पुलिस थाना के करीब सिद्दार्थ चौक स्थित छत्तीसगढ ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोलकर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
चौंकाने वाली बात ये है कि दुकान थाने के करीब बनी है लेकिन बावजूद इसके न तो चोरों की खबर थाने में लगी और न ही गश्ती टीम को। दुकान करीब 22 साल पुरानी बताई जा रही है, जहां पर चोरी हुई है, वहां पूरा मकान है, नीचे दुकान है और ऊपर किराए से लोग रहते है।
बीती रात से यहां किनका आना-जाना हुआ, यह सब देखा जा रहा है। यहां पर रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद जताई है कि दुकान के अंदर फिंगर प्रिंट मिल सकता है। दो सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा गया है, वहां से भी सबूत मिल सकते है।
घटनास्थल को देखकर लगता है कि चोरों ने बहुत इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया क्योंकि ताले को कटर से काटकर शटर खोला गया है, फिर सीसीटीवी को तोड़ा गया, कई आलमारियों को तोड़कर लाखों के जेवरात चुरा ले गए।
घटना की जानकारी ज्वेलर्स शॉप संचालक संतोष अग्रवाल को तब हुई, जब ऊपर रहने वाले नौकर ने सुबह 7 बजे शटर का ताला और कांच टूटा हुआ देखा। संचालक संतोष अग्रवाल के मुताबिक सुबह 7 बजे मेरे स्टाफ ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि 1997 से मेरी दुकान है। आज तक ऐसी घटना नही हुई थी। मुझे मेरे काम करने वाले किसी भी स्टाफ पर शक नही है। सीसीटीवी में तीन चोर मंकी कैप पहने कैद हुए है।

K.W.N.S.- रायपुर । केंद्रीय बजट में किसानों को राहत मिली है। सरकार ने दो हेक्टेयर से कम खेती वाले किसानों के खाते में सालाना छह हजार रुपए देने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के किसानों को इसका बहुत फायदा मिलने जा रहा है। प्रदेश में करीब 34 लाख किसान हैं।
इनमें से धान बेचने के लिए लगभग 15 लाख अपना पंजीयन कराते हैं। प्रदेश के ज्यादातर किसान लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं। संचालनालय आर्थिक एवं सांख्यिकी के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में करीब 28 लाख किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर या पांच एकड़ से कम भूमि है।
सीमांत किसानों की बड़ी संख्या के पास एक-दो एकड़ भूमि ही है। केंद्रीय बजट में कहा गया है कि दिसंबर 2018 से दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को पांच सौ रुपये महीने दिए जाएंगे। यह रकम दो-दो हजार के तीन किश्तों में दी जाएगी। पहली किश्त जल्द आने वाली है। इस घोषणा से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है। किसान अपने खाते में दो हजार आने का इंतजार कर रहे हैं।

रायपुर | भाटापारा पूर्व विधायक चैतराम साहू ने जोगी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. त्यागपत्र में उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी से कुछ दर्द भी बयाँ किया है. पूर्व विधायक चैतराम साहू ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि उन्हें इस बात का काफी दुःख है कि पार्टी ने बिना उनका पक्ष सुने ही निलंबित कर दिया.
निलंबन की जानकारी उन्हें समाचार पत्र और व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि 28 जनवरी की बैठक में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अब चैतराम साहू ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्राथमिक सदस्यता सहित समस्त जिम्मेदारियों से अपने आप को पृथक करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है.

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed