Friday, 20 September 2024

पेंड्रा । पेण्ड्रा थाने में बलात्कार के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं जिसमें दो नाबालिक बच्चियों से कुकृत्य को अंजाम दिया गया. नाबालिग के परिजनों ने पेण्ड्रा थाना आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।
जिसमें पुलिस ने बलात्कार के आरोपी बासना अगरिया को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.वही दूसरे मामले में अपने घर के बाहर खेल रही नाबालिक बच्ची को मोहल्ले में ही रहने वाला किशोर बहला फुसलाकर एकांत में ले गया और उससे बलात्कार किया और जब नाबालिक अपने घर पहुंची तो परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पेण्ड्रा में दर्ज कराई.जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
पेण्ड्रा थाना प्रभारी रामावतार पटेल ने जानाकरी देते हुए कहा कि-
आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं दोनों ही केस में धारा 376 IPC  पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

दन्तेवाड़ा । लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को वोटिंग होना है. जिसके लिए प्रशासन बीएलओ द्वारा दन्तेवाड़ा जिले में मतदाता पर्ची मतदाताओं के पास तक पहुँचा रहा है. जिससे मतदान करने में आसानी हो, लेकिन बांटी जा रही पर्ची में 11 अप्रैल की जगह 18 अप्रैल लिखकर बांटा जा रहा है ।
मतदाताओं को गलत जानकारी देने की वजह से चुनाव दिनांक को लेकर भ्रामकता बनी हुई है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान होने का एलान चुनाव आयोग ने पहले ही घोषित कर दिया. ऐसे में लोगों के पास भ्रमक जानकारी पहुंचने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है ।
तारीख सुधार कर बांटी जा रही पर्ची
इस मामले में दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा का कहना है कि इस तरह की जानकारी निकलकर सामने आ रही है जिससे गलत तरीख के नाम से मतदाता पर्ची बंट गई है. अब उस पर तारीखे सुधारकर बंटवाया जा रहा है ।

कांकेर । लोकसभा चुनाव के पहले एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं वहीं दो जवान घायल हो गए हैं. घटना पखांजूर मुख्यालय से करीब 35 किलोंमीटर दूर परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल का है. गुरुवार सुबह सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों पर आज सुबह नक्सलियों ने अचानक हमला बोल दिया. जहां पर जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें एक जवान पी.राम कृष्णन मौके पर ही शहीद होने की खबर आ रही थी लेकिन ये आकड़ा अब बढ़कर 4 हो गया है. बीएसएफ के चार जवान शहीद हुए हैं. दो लोग गंभीर रूप से घाय हुए हैं.  जवानों का इलाज पखांजूर सिविल अस्पताल में चल रहा है ।
कांकेर  S.P. के.एल.ध्रुव ने इसकी  पुष्टि करते कहा है कि  परतापुर थाने के महला में हुए नक्सली हमले में चार  जवान  शहीद हो गए हैं,वहीं दो जवान घयाल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

सरगुजा । बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी की तैयारी शक्ति प्रदर्शन की भी है। बीजेपी शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की कोशिश करेगी। इस शक्ति प्रदर्शन में पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ,सरोज पांडेय ,रामविचार नेताम सहित संगठन के कई दिग्गज शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार वर्तमान सांसद कमलभान सिंह मराबी का टिकट काटकर रेणुका सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।   रेणुका सिंह का मुकाबला कांग्रेस के खेलसाय सिंह से है, जिन्होंने प्रेमनगर विधानसभा के 2013 के चुनाव में रेणुका सिंह को पराजित किया था. रेणुका सिंह महिला एवं बाल विकास मंत्री रही हैं।

  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed