panchayattantra24.-नारायणपुर। जिला स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से ए.जी. सिनेमा ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल होंगे। उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर बिपिन मांझी द्वारा अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार मांझी द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल के अनुरुप सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था, वनमण्डलाधिकारी को वनधन विकास केन्द्र का स्टॉल, वन उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय एवं 20 हितग्राहियों की उपस्थिति दिलाने तथा स्टाल लगाकर विभागीय पाम्पलेट एवं स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों का पंजीयन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों का आमंत्रण तथा कार्यक्रम की रुपरेखा निर्माण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को स्टैंडीज, बैकड्रॉप, टेंट, प्रचार सामग्री, पोस्टर, एलईडी, स्कीन एवं ध्वनि व्यवस्था, स्वात्पाहार एवं भोजन व्यवस्था, आमंत्रण पत्र की छपाई, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिकी को कार्यक्रम स्थल पर जनरेटर, निर्बाध गति से विद्युत व्यवस्था, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलेट, पारंपरिक व्यंजन, फुड कोर्ट का निर्माण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य जाँच एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था व विभागीय स्टॉल, जिला स्तर, विकासखंड स्तर, छात्रावास आश्रमों में प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने और आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु 15 हितग्राहियों की उपस्थिति दिलाने, जिला शिक्षा अधिकारी को उद्द्घोषक की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात् आवश्यक साफ-सफाई एवं पानी टेंकर की व्यवस्था करने, प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नारायणपुर एवं छोटेडोंगर को सांस्कृतिक कार्यक्रम (पारंपरिक) हल्बी, गोंडी, हिंदी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति दिलाने, एनआईसी ई-डिस्ट्रक्स मैनेजर को प्रधानमंत्री के द्वारा जमुई बिहार से जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण हेतु कार्यक्रम स्थल में माईक, साउण्ड सिस्टम, प्रोजेक्टर, टू-वे कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने, जनसंपर्क अधिकारी को प्रचार-प्रसार एवं विडियो, फोटोग्राफी करने, जिला परिवहन अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर ड्राईविंग लाइसेंस हेतु स्टॉल व्यवस्था, लाईसेंस वितरण हेतु 10 हितग्राहियों की उपस्थिति दिलाने, जिला खाद्य अधिकारी को राशन कार्ड एवं उज्जवला गैस कनेक्शन हेतु स्टॉल एवं उज्जवला हितग्राहियों के वितरण उपस्थिति दिलाने, उप संचालक कृषि तथा कृषि विज्ञान केन्द्र को पीएम किसान एवं केवीके का स्टॉल लगाने सहायक संचालक उद्यानिकी को मंच साज-सज्जा एवं पुष्प गुच्छ, बुके एवं माला व्यवस्था करने, ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर को आधार कार्ड स्टॉल, ऑनलाईन कनेक्टिविटी तथा आधार कार्ड वितरण हेतु 10 हितग्राहियों की उपस्थिति दिलाने, जिला पंचायत आवास शाखा को पीएम-जनमन अंतर्गत आवास के 10 हितग्राहियों की उपस्थिति दिलाने, तहसीलदार नारायणपुर एवं ओरछा को आमंत्रण पत्र वितरण करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा को स्व-सहायता समूहों की उपस्थिति दिलाने, जिला स्तरीय कार्यक्रम में संबंधित चयनित 10 ग्राम में 05-05 हितग्राहियों को उपस्थित करना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत् ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने एवं सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सतत् विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा कराना इत्यादि दायित्व सौपें गये है।