- दिल्ली
- Posted On
नागिन 6 के सेट से लीक हुईं रश्मि देसाई की तस्वीरें, लाल नागिन को देखते ही भड़के तेजस्वी प्रकाश के फैन्स

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते ही तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन 6 की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। रेटिंग बढ़ते ही मेकर्स ने अब कहानी में मजेदार ट्विस्ट डालने के लिए कमर कसनी शुरू कर ली है। हाल ही में इस शो में अदिबा हुसैन और शिखा सिंह की एंट्री हुई है और अब लिस्ट में रश्मि देसाई का भी नाम जुड़ चुका है। पिछले कुछ समय से नागिन 6 के लिए रश्मि देसाई का नाम सामने आ रहा था लेकिन प्रोडक्शन की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया गया। रश्मि देसाई के फैन्स को यह जानकर खुशी होगी कि वह नागिन 6 की शूटिंग शुरू भी कर चुकी हैं। सेट से लीक हुई रश्मि देसाई की तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद रश्मि देसाई के कुछ फैन्स भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल ड्रामा में रश्मि देसाई लाल नागिन का किरदार निभाएंगी। अभी तक तो यही सुनने में आ रहा है कि लाल नागिन की एंट्री से प्रथा और महक की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है कि नागिन 6 में रश्मि का किरदार नेगेटिव होगा। रश्मि देसाई की एंट्री की खबर सुनकर तेजस्वी प्रकाश के कुछ फैन्स भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इन दोनों हसीनाओं का आमना-सामना बिग बॉस 15 में हो चुका है और तभी से ट्विटर पर इनके फैन्स आपस में लड़ते रहते हैं। नागिन 6 से रश्मि देसाई का नाम जुड़ते ही ट्विटर पर तेजस्वी के फैन्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाने में जुटे हुए हैं।