- दिल्ली
- Posted On
बिहार चुनाव में बघेल : भारी भीड़ से भरी दो रैलियों में पीएम पर गरजे भूपेश – हम भारत माता की जय उस दिन से बोल रहे हैं, जिस दिन तुम लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे, लोगों से की पुराने इंजन को बदलने की अपील
पंचायत तंत्र 24.com,पटना । मुख्यमंत्री का भूपेश बघेल ने मधुबनी जिले के लौकही और दरभंगा जिले के जाले में सभाओं को संबोधित किया. दोनों ही जगहों पर उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. भूपेश ने बेहद जोशीले अंदाज़ में एनडीए के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को आधार बनाकर बीजेपी पर हमले किए. अपने भाषण में उन्होंने मोदी को निशाने पर रखा. भूपेश बघेल एक दिन पहले सीमांचल के कदवा विधानसभा में सभा को संबोधित किया था ।
मिथिला में हो रही सभाओं को कवर किया. लौकही और जाले में भूपेश बघेल जोश से लबरेज थे. उनके तेवर बेहद आक्रामक थे. भूपेश बघेल ने दोनों ही सभाओं में अपने भाषण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ रखा. उनके निशाने पर नीतीश भी रहे. भूपेश बघेल ने अपने भाषणों को एनडीए द्वारा उठाए जा रहे सवालों और खेती- किसानी के इर्द –गिर्द रखा. अंदाज़ ए भूपेश से भीड़ बहुत ज़्यादा कनेक्ट दिखी ।
उनके भाषण की शैली पहले से ज़्यादा आक्रामक और निखरी हुई दिखी. भाषणों के पंच ज़ोरदार थे. उसमें जो आक्रामकता थी, उन्हें सुनने आई जनता उस आक्रामकता से अपने गुस्से को जोड़ती नज़र आई. जनता को रिस्पांस करने के लिए पॉज ले रहे थे. उनके भाषणों के दौरान जनता ने कई दफा ताली बजाई. कई दफा उनके लिए हूटिंग हुई ।
भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे इस तरह लगते रहे, जैसे ये मिथिला न हो दक्षिण कौशल हो. मिथिला की जनता से जुड़ने के लिए भूपेश बघेल ने अपना भाषण सीता की धरती और कौशल्या की धरती के ज़िक्र से शुरु किया ।
भूपेश बघेल ने सबसे बड़ा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया. महागठबंधन पर उनके द्वारा भारत माता की जय न बोलने के आरोपों पर भूपेश बघेल ने ज़ोरदार पलटवार किया. भूपेश बघेल ने कहा – ‘हमलोग भारत माता की जय उस दिन से बोल रहे हैं, जिस दिन तुम लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे ।
बघेल ने कहा- ‘हमारे पूर्वजों ने लाठियां खाई, गोलियां खाई, जेल की सींखचों के पीछे गए, उस दिन से वे भारत माता की जय बोलते हैं.’ भारत माता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की परिभा॑षा को कोट करते हुए भूपेश बघेल ने भारत की नदियों, पहाड़ों, जंगल और लोगों को भारत माता बताया ।
अपनी लौकही की रैली में बघेल ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के मसले पर भूपेश बघेल ने ज़ोर ओ शोर से उठाया. भूपेश बघेल ने पूछा कि ये रेलवे स्टेशन को जो बेच रहे हो, क्या तुम्हारे दादाजी ने बनाया था. लखनऊ का एयरपोर्ट अडानी के नाम से बिक गया, ये नानाजी ने बनाया है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, स्टील प्लांट बेचने के बाद अब उनकी नज़र आपकी ज़मीन पर है. भूपेश बघेल ने कहा कि वे अपनी ज़मीन बचा लें. भूपेश बघेल ने कहा कि एनडीए ठगबंधन है. पहले चिराग को ठगा, अब नीतीश को पोस्टर से गायब कर दिए हैं ।
भूपेश बघेल ने अपनी सरकार द्वारा किसानों को 2500 रुपये धान के देने और कर्जमाफी से तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे को जोड़ा. भूपेश बघेल ने कहा कि 2018 में बीजेपी छत्तीसगढ़ में यही कहती थी कि 2500 रुपये कैसे देंगे. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने करके दिखाया. उन्होंने कहा कि यहां भी महागठबंधन उसी तरह नौकरियां देंगी ।
भूपेश बघेल ने कहा कि नीतीश कुमार की रिटायरमेंट की उम्र हो चुकी है. वे बूढ़े हो गए हैं. उन्हें अब पेंशन देने की ज़रुरत है. भूपेश बघेल ने कहा कि ये डबल इंजिन इधर लगा हुआ है दूसरा उधर, चिराग बीच से निकल गया तो ट्रेन कैसे चलेगी. भूपेश बघेल ने कहा कि ये इंजिन अब पुराना हो चुका है. लोड नहीं ले सकता, इसलिए बदल देना चाहिए ।