
panchayattantra24.com-रायपुर। सीएम साय बस्तर दौरे पर रवाना हुए, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, एक समय था जब बिहार का नाम लेते ही कुशासन और जंगलराज की छवि सामने आ जाती थी। लेकिन लगातार एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व ने उस बिहार को सुशासन की दिशा में आगे बढ़ाया है।
आज बिहार विकास, स्थिरता और बेहतर प्रशासन का उदाहरण बनकर देश के सामने खड़ा है। वहीं दूसरी ओर, यदि आज जंगलराज की बात की जाए तो वह पश्चिम बंगाल में दिखाई देता है। वहां की जनता अव्यवस्था और राजनीतिक हिंसा से मुक्ति चाहती है। निश्चित तौर पर आने वाले चुनावों में पश्चिम बंगाल में एनडीए को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी।