panchayattantra24.- रायपुर। कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच” द्वारा आज शाम आकाशवाणी चौक रायपुर में जरूरतमंदो को 101 कंबल सहित शाल, जैकेट, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए l कम्बल स्व. ओम प्रकाश गोयल एवं स्व. श्रीमती कमल कांता गोयल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा उपलब्ध कराये गये थे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि इस दौरान हर धर्म , जाति और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा विगत एक दशक से शीत ऋतु के दौरान कंबल व गर्म कपड़ों का शहर भर में वितरण किया जाता है l
आयोजन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सिंधु झा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों से जरूरतमंदों को सीधे तौर पर गर्माहट और आराम मिलता है।इससे जरूरतमंद लोगों में यह एहसास होता है कि समाज उनकी परवाह करता है l दान करने वालों को भी संतुष्टि और उद्देश्य की भावना महसूस होती है। इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, सिंधु झा, अभिषेक मिश्र, यशवंत यदु, ज्योति शुक्ला, मीना भारद्वाज, चंद्रा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, नुपुर साहू, दिवाकर साहू, पूर्णेश डडसेना, दुष्यंत साहू, अजय तिवारी, आलोक झा, सी एल दुबे, राजू रामटेके, रुक्मणि रामटेके , कुमार जगदलवी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l प्रबुद्धजनों ने इस अवसर पर कहा कि जीवन की अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये संघर्ष कर रहे लोगों के मध्य कंबल वितरण की सेवा से हम सब भाव विभोर हो गए है l वक्ता मंच द्वारा पूरी शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंदों, गरीबों व बेघरों हेतु निःशुल्क गर्म वस्त्रों का वितरण जारी रखने की घोषणा की गई है l
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
