panchayattantra24,-रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने माओवादी संगठन के पत्र पर सीएम ने कहा कि जब से हम सरकार में आए हैं, तब से आह्वान कर चुके हैं. नक्सली हिंसा छोड़ विकास की मुख्यधारा से जुड़े. सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों के साथ न्याय करेगी. बस्तर पर फोकस को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुछ महीनों का इंतजार है, मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास – कार्य, कृषि, पशुपालन और पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस होगा.
मुख्यमंत्री साय ने दो दिवसीय दिल्ली दौरे को लेकर जानकारी दी कि दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा. मेले में छत्तीसगढ़ की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि कल यानी मंगलवार को इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आगाज़ होने जा रहा है, जिसमें वह शामिल होंगे.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
