Close Menu
Panchayat Tantra 24
  • Home
  • संपादकीय
    • रायपुर
    • दुर्ग
    • बस्तर
    • बिलासपुर
    • सरगुजा
  • राष्ट्रीय
    • दिल्ली
    • छत्तीसगढ़
    • मध्य प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय
  • एंटरटेनमेंट
  • खेल
  • धर्म आध्यात्म
  • बिज़नेस
  • Contact Us

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

What's Hot

लोकभवन भ्रमण से विद्यार्थियों को मिला प्रशासन और प्रकृति से जुड़ने का अवसर

January 31, 2026

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना: सामाजिक समावेशन की मिसाल, आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

January 31, 2026

दो वर्षों की अवधि में आर्थिक रूप से अधिक मजबूत हुईं महिलाएं

January 31, 2026
Facebook X (Twitter) Instagram
Saturday, January 31
  • Home
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Contact Us
Panchayat Tantra 24
  • Home
  • संपादकीय
    • रायपुर
    • दुर्ग
    • बस्तर
    • बिलासपुर
    • सरगुजा
  • राष्ट्रीय
    • दिल्ली
    • छत्तीसगढ़
    • मध्य प्रदेश
  • अंतरराष्ट्रीय
  • एंटरटेनमेंट
  • खेल
  • धर्म आध्यात्म
  • बिज़नेस
  • Contact Us
Panchayat Tantra 24
Home » सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से बदली छत्तीसगढ़ की औद्योगिक तस्वीर
रायपुर

सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 से बदली छत्तीसगढ़ की औद्योगिक तस्वीर

Author AuthorBy Author AuthorJanuary 31, 2026No Comments5 Mins Read
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Share
WhatsApp Telegram Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Copy Link

panchayattantra24.-रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को औद्योगिक, तकनीकी और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में लागू किया गया ‘सिंगल विंडो सिस्टम 2.0’ राज्य के औद्योगिक विकास में एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहल बनकर उभरा है। यह प्रणाली उद्योगों की स्थापना से जुड़ी जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए निवेशकों और उद्यमियों के लिए एक अनुकूल, पारदर्शी और भरोसेमंद वातावरण तैयार कर रही है।
उद्योग स्थापना में क्रांतिकारी बदलाव परंपरागत रूप से किसी भी नए उद्योग की स्थापना के लिए उद्यमियों को कई सरकारी विभागों से अलग-अलग लाइसेंस, अनुमति पत्र और एनओसी प्राप्त करनी पड़ती थी। यह प्रक्रिया न केवल जटिल और समय लेने वाली थी, बल्कि इसमें अनावश्यक देरी और खर्च भी शामिल रहता था। इसी कारण कई निवेशक राज्य या देश में निवेश करने से हिचकिचाते थे। इन चुनौतियों को दूर करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लागू किया है, जो उद्योग स्थापना की पूरी प्रक्रिया को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाता है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिली निवेशकों को बड़ी राहत सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 एक ऐसा डिजिटल पोर्टल है, जिसके माध्यम से उद्योग लगाने वाले निवेशक या उद्यमी को सभी आवश्यक मंजूरी और परमिट एक ही स्थान पर ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त हो जाते हैं। अब उन्हें अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। उद्योग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों की सेवाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इससे आवेदन, दस्तावेज़ अपलोड, स्वीकृति और ट्रैकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध हो गई है।
उद्योग स्थापना की आसान कार्यप्रणाली इस प्रणाली के तहत उद्यमी सबसे पहले सिंगल विंडो पोर्टल पर पंजीकरण कर उद्योग से संबंधित आवश्यक जानकारी जैसे उद्योग का प्रकार, भूमि विवरण, पूंजी निवेश और श्रमिकों की संख्या दर्ज करता है। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आवेदन जमा होते ही यह स्वतः संबंधित विभागों तक डिजिटल रूप से पहुंच जाता है। उद्यमी पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति को लाइव ट्रैक कर सकता है। सभी आवश्यक अनुमोदन मिलने के बाद एक ही Integrated Clearance Certificate जारी किया जाता है, जिससे उद्योग स्थापना की सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाती हैं।
औद्योगिक विकास को मिली नई गति
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में औद्योगिक गतिविधियों में उल्लेखनीय तेजी आई है। जहाँ पहले उद्योग शुरू करने में कई महीने या एक साल तक का समय लग जाता था, वहीं अब यह प्रक्रिया कुछ ही हफ्तों में पूरी हो रही है। रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरी क्षेत्रों में MSME, राइस मिल, फूड प्रोसेसिंग और गारमेंट यूनिट्स तेजी से स्थापित हो रही हैं, वहीं बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ एवं आदिवासी क्षेत्रों में भी स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्योग विकसित हो रहे हैं। इससे क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ स्थानीय रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिला है। CM विष्णु देव साय का विजन: छत्तीसगढ़ बने आधुनिक-औद्योगिक हब 1 जुलाई 2025 को रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं रहेगा। राज्य सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फार्मा, डिफेंस, एयरोस्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अत्याधुनिक उद्योगों का राष्ट्रीय केंद्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई औद्योगिक नीति रोजगार और आर्थिक समृद्धि पर केंद्रित है और राज्य को नक्सल प्रभावित अतीत से निकालकर देश का सबसे गतिशील औद्योगिक और तकनीकी हब बनाया जा रहा है। निवेश और लॉजिस्टिक्स में ऐतिहासिक उपलब्धियां मुख्यमंत्री साय ने बताया कि हाल ही में कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 के प्रारूप को मंजूरी दी गई है, जो राज्य को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य की भौगोलिक स्थिति देश की कनेक्टिविटी का केंद्र है, जिससे यह नीति ई-कॉमर्स, निर्यात और भंडारण अधोसंरचना को मजबूत करेगी। ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना से उद्योग, व्यापार और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। रिकॉर्ड निवेश और Ease of Doing Business में सुधार पिछले डेढ़ वर्षों में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 350 से अधिक संरचनात्मक सुधार लागू किए गए हैं, जिससे Ease और Speed of Doing Business में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।
केवल छह महीनों में राज्य को साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। वित्तीय वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ ने 1,63,749 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया, जो देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट्स से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने राज्य में गहरी रुचि दिखाई है। सेमीकंडक्टर से लेकर ऊर्जा तक, विविध निवेश मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पॉलीमैटेक कंपनी को सेमीकंडक्टर परियोजना के लिए मात्र तीन महीनों में भूमि आवंटन और एनओसी जारी की गई, जिसके तहत 1,143 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य शुरू हो चुका है। नवा रायपुर को “सिलिकॉन वैली ऑफ छत्तीसगढ़” के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में SJVN सहित अन्य कंपनियों के साथ हुए समझौते राज्य की औद्योगिक विविधता और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं। पारदर्शी शासन और भ्रष्टाचार-मुक्त व्यवस्था मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए पारदर्शी प्रशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
GEM पोर्टल से खरीददारी, ई-ऑफिस प्रणाली और सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से सरकारी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल और जवाबदेह बनाया गया है। इससे निवेशकों का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। छत्तीसगढ़ को Industrial Hub बनाने की मजबूत नींव सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को आसान, तेज़ और पारदर्शी बनाकर राज्य को एक आधुनिक औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह पहल न केवल निवेश को बढ़ावा दे रही है, बल्कि रोजगार, नवाचार और समग्र विकास के नए अवसर भी सृजित कर रही है। आने वाले वर्षों में यह प्रणाली छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख Industrial Hub के रूप में पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Share. WhatsApp Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Copy Link Telegram Email
Author Author
  • Website

Related Posts

लोकभवन भ्रमण से विद्यार्थियों को मिला प्रशासन और प्रकृति से जुड़ने का अवसर

January 31, 2026

दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना: सामाजिक समावेशन की मिसाल, आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

January 31, 2026

दो वर्षों की अवधि में आर्थिक रूप से अधिक मजबूत हुईं महिलाएं

January 31, 2026
Advertisement
× Popup Image


RO No. 13592/1

Recent Posts

  • लोकभवन भ्रमण से विद्यार्थियों को मिला प्रशासन और प्रकृति से जुड़ने का अवसर
  • दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना: सामाजिक समावेशन की मिसाल, आत्मनिर्भरता की नई उड़ान
  • दो वर्षों की अवधि में आर्थिक रूप से अधिक मजबूत हुईं महिलाएं
  • सिरपुर महोत्सव में विभागीय स्टॉल और प्रदर्शनी से दिखेगी विकास की झलक
  • बजट सत्र में पेश होगा छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता विधेयक

Recent Comments

No comments to show.

 

Panchayat Tantra 24

panchayattantra24.com एक ऐसा न्यूज बेबसाईट है, जिसके माध्यम से विभिन्न दैनिक समाचार पत्र एवं अन्य पत्रिका को समाचार एवं फोटो फीचर की सेवायें न्यूनतम शुल्क में प्रदान किया जाता है। साथ ही लिंक के द्वारा भी अन्य पाठकों को फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब व अन्य संचार माध्यम से प्रतिदिन समय-समय पर न्यूज भेजा जाता है।

Email Us: panchayattantra24@gmail.com
Contact: +91 7000291426

Categories

  • Uncategorized
  • अंतरराष्ट्रीय
  • एंटरटेनमेंट
  • खेल
  • छत्तीसगढ़
  • दिल्ली
  • दुर्ग
  • धर्म आध्यात्म
  • बस्तर
  • बिज़नेस
  • बिलासपुर
  • मध्य प्रदेश
  • रायपुर
  • राष्ट्रीय
  • संपादकीय
  • सरगुजा

Contact Details

Owner and Editor
Kanya Kumari pandey

Mobile No.
7000291426

Address
Subhas Nagar Near Jal Vihar Colony Raipur Chhatisgarh

© 2026 Designed by RT Internet Services.
  • Home
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Contact Us

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.