
panchayattantra24.com-बलौदाबाज़ार। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। नगर भवन बलौदाबाजार में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। भगवान बिरसा मुण्डा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने जिलेवासियों को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती की शुभकामनाएं दीं और जिला मुख्यालय में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के सम्बोधन के जीवंत प्रसारण को टीवी पर देखा गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में 1895-1900 के दौरान उलगुलान आंदोलन छेड़ा गया जो ब्रिटिश राज के ख़िलाफ़ बड़ी क्रांति थी।भगवान बिरसा मुंडा ने बहुत कम उम्र में देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दे दिया। उन्होंने अपने आंदोलन से देश मे क्रांति की अलख जगाई जिसके कारण आज देश आज़ाद है।
अग्रवाल ने कहा कि आदिवासी जंगलों और पर्यावरण के रक्षक हैं। सदियों से जल जंगल और धरती को बचाने का काम आदिवासी कर रहे हैं ।उन्होंने भारत को आज़ादी दिलाने के संग्राम में आदिवासियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि आदिवासी सबसे पुराने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं।इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे एकलव्य स्कूल ,वन धन केंद्र ,धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना ।पीएम जनमन योजना का भी ज़िक्र किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले की 46 पंचायतों में में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना संचालित है जिसके तहत सभी इंडिकेटर्स में जिले में अच्छा काम किया जा रहा है।अब तक 9 इंडिकेटर्स में शत प्रतिशत संतृप्तता हासिल कर ली गई है।इसी प्रकार जिले की दो ग्रामपंचायतों में पीएम जनमन योजना के तहत विशेष जनजातीय समुदायों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी ने गौरवशाली जनजातीय इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायकों के योगदान का स्मरण किया।