सांसद अनूप मिश्रा के घर लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
- मध्य प्रदेश
- Posted On
ग्वालियर। भाजपा सांसद अनूप मिश्रा के घर में आज सुबह आग लग गई। आग उनके बेडरूम जोकि घर की दूसरी मंजिल पर मौजूद है, वहां लगी थी। आग की वजह से उनके कमरे का रूम जलकर खाक हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। इस आगजनी में तकरीबन 6 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
आगजनी की जानकारी मिलते ही नगर निगम के फायर टैंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ।