Saturday, 26 April 2025

मुंबई। कोरोना वायरस का गहरा असर इंसानों के साथ-साथ शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है. बीएसई सेंसेक्स 1375 अंकों की गिरावट के साथ 28,440 अंकों पर पहुंचने से शेयर धारकों के 2.85 लाख करोड़ रुपए हवा हो गए. इसी तरह निफ्टी50 भी सोमवार की मार नहीं झेल पाया और 379.15 अंकों की गिरावट के साथ 8281.10 अंक तक पहुंच गया । 
कोरोना वायरस की वजह से न केवल भारत बल्कि वैश्विक बाजार में मंदी से लक्षण नजर आने लगा है, जिसका सीधा असर दुनिया के तमाम शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. जापान के निक्कई, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हेनसेंग में 0.9-1.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली । 
यूरोपीय शेयर बाजार में नीचे पर रहा. फ्रांस के सीएसी, जर्मनी का डैक्स और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.4 से 1 पाइंट नीचे पर रहे. केवल आस्ट्रेलिया के बाजार में तेजी देखने को मिली, जहां आस्ट्रेलियन एएसएक्स 200 सरकार की नौकरियों को सुरक्षित रखने के लिए की गई 80 बिलियन डालर की घोषणा के बाद 7 प्रतिशत ऊपर पर बंद हुआ । 

 
सीरिया  । सीरिया के इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में गुरुवार को हवाई हमले में 34 तुकीर् सैनिकों की मौत हो गयी।  सीरियन ऑब्जवेर्टरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इदलिब देहात क्षेत्र और बारा और बिलियन शहरों में रूसी और सीरिया के हवाई हमलों ने 34 तुर्की सैनिक मारे गये।
रुस के तुर्की पर विद्रोहियों को मोबाइल विमान रोधी लांचर उपलब्ध कराये जाने के आरोप के बाद गुरुवार को इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। विद्रोहियों ने विमान रोधी लांचर से रूसी युद्धक विमानों को निशाना बनाया ।
ऑब्जवेर्टरी ने कहा कि पूर्वी इदलिब देहात क्षेत्र में सरायकेब शहर के आसपास भी लड़ाई जारी है। तुकीर् समर्थित विद्रोहियों ने सरायकेब पर कब्जा कर लिया और दमिश्क को अलेप्पो से जोड़ने वाले एम 5 राजमार्ग को काट दिया।
इदलिब में दो महीने तक चलने वाले सीरियाई अभियान का उद्देश्य राजमार्ग की सुरक्षा करना था। इस सप्ताह की शुरुआत में सीरियाई सेना ने राजमार्ग को सुरक्षित करने की घोषणा की। स्थानीय रिपोर्टरों ने कहा कि रूसी समर्थित सेना एम 5 राजमार्ग को फिर से खोलने के लिए जवाबी कार्यवाही कर रही है।

 
पाकिस्तान | फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने में पाकिस्तान विफल रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक FATF की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया. यह बैठक फ्रांस की राजधानी पेरिस में 16 फरवरी से चल रही थी. इस बैठक में पाकिस्तानी दल का नेतृत्व पाकिस्तान के वित्त मंत्री हम्माद अजहर कर रहे थे. पाकिस्तान को पिछले साल अक्टूबर में आतंक को पनाह देने और फंड मुहैया कराने के कारण ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था. पाकिस्तान पर आरोप था कि वह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को फंड देता है | 
पाक को 27 प्वाइंट प्लान पर करना होगा काम
पीटीआई ने पाकिस्तानी अखबार के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान को जून 2020 तक का समय दिया गया है. इस समय अवधि में उसे 27 प्वाइंट एक्शन प्लान पर काम करना होगा. अगर वह इसमें कामयाब हो जाता है तो ग्रे-लिस्ट से बाहर आ सकता है. लेकिन अगर वह इस पर अमल करने में विफल रहा तो ब्लैक लिस्ट में जा सकता है. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का कहना है कि वह ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने के अपने प्रयास से संतुष्ट है. वह जून तक सभी शर्तों पर काम पूरा कर लेगा और ग्रे लिस्ट से बाहर निकल जाएगा | 
पाकिस्तान ने 8 जनवरी को 650 पेज का रिव्यू रिपोर्ट FATF को सौंपा था. एफएटीएफ द्वारा आतंकी संगठनों को फंड मुहैया कराने को लेकर पूछे गए 150 सवालों को लेकर यह रिपोर्ट सौंपी गई थी. इस रिपोर्ट में अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया है | 
पाकिस्तान को क्यों डाला था ग्रे लिस्ट में
 

K. W. N. S. - रायपुर, 16 फरवरी 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 15 फरवरी हाॅर्वर्ड यूनिवर्सिटी में कॉस्ट एंड पॉलिटिक्स विषय पर व्याख्यान दिए। इस अवसर पर श्री बघेल ने उपस्थित हार्वर्ड के स्टूडेंट्स को विशेषकर  नरवा, गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वहां के स्टूडेंट ने इस कॉन्सेप्ट को गंभीरता से सुना और इस नए यूनिक योजना की तारीफ की। कार्यक्रम के मॉडरेटर डॉ. सुरज एंगड़े रहे। उन्होंने कॉस्ट एंड पॉलिटिक्स पर विस्तार से चर्चा किया।
   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़़ से हार्वर्ड में पढ़ रहे स्टूडेंट ने मुलाकात भी किये। इस अवसर पर वंहा के स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से कई मांग भी रखी जिसमें प्रमुख रूप से राज्य से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट स्पांसर करने के संबंध में रहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। हार्वर्ड द्वारा आयोजित डिनर में मुख्यमंत्री शामिल हुए।
  • R.O.NO.13207/ 166 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13129/83 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed