नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 20 मई को रिलीज हो चुकी है और शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तो धमाकेदार ओपनिंग की ही थी, वहीं, दूसरे दिन भी इसका जलवा कायम रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार फिल्म के कारोबार में 28 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ऐसे में कार्तिक और कियारा दोनों के लिए ही यह सुपरहिट साबित हुई है।
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। पहले दिन की ये कमाई ना सिर्फ इस साल अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा है बल्कि कार्तिक आर्यन के करियर की भी ये सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। वहीं, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 28 फीसदी की उछाल के साथ करीब 18 से 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म की दोनों दिनों की कमाई को देखने के बाद उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म पहले वीकेंड को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। आंकड़ों के अनुसार, निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सुपरहिट साबित हुई है।
भूल भुलैया 2 की कहानी 15 साल पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की भूल भुलैया से थोड़ी अलग है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो भूतों से बात करता है लेकिन एक कमरे में कैद मंजुलिका का भूत जब बाहर आ जाता है तो एक के बाद एक कई मुश्किलें खड़ी होने लगती हैं।
नई दिल्ली। साल 2007 में अक्षय कुमार-विद्या बालन स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया' रिलीज हुई थी। प्रियदर्शन की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी ये हिट लिस्ट में शामिल है। अब 15 साल बाद फिल्म की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया 2 रिलीज की गई है, जिसके डायरेक्टर से लेकर स्टार कास्ट तक सबकुछ बदल गया है। तो ऐसे में दोनों फिल्मों की तुलना करना गलत होगा। कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' नई कहानी के साथ आई है। तो इसे सिनेमाघर में देखने से पहले यहां इसका रिव्यू पढ़ लें।
क्या है 'भूल भुलैया 2' की कहानी
फिल्म की शुरुआत होती है रूहान रंधावा (Kartik Aaryan) और रीत चौधरी (Kiara Advani) की अचानक दोस्ती से। रूहान आजाद पंछी की तरह घूमने वाला लड़का है तो रीत मेडिकल की पढ़ाई पूरी करके शादी करने के लिए घर जा रही होती है। लेकिन रीत की बस मिस हो जाती है और वही बस आगे जाकर खाई में गिर जाती है। बस यहां से कहानी में ट्विस्ट आता है और रीत अपनी बहन की शादी कराने के लिए अपनी मौत की अफवाह उड़ाने का प्लान बनाती है। रूह और रीत छिपने के लिए राजस्थान के भवानीगढ़ में राजा साहब (मिलिंद गुणाजी) की हवेली में आ जाते हैं। यहां आकर रूह को पता चलता है कि इस हवेली के एक कमरे में 18 साल से मंजूलिका की आत्मा कैद है। इसी हवेली में रहने के लिए राजा साहब का पूरा परिवार भी आ जाता है और अचानक मंजूलिका की आत्मा बाहर आ जाती है। बस इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं, जिसे देखने के लिए आपको थिएटर तक जाना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि रूहान और रीत खुद को मंजूलिका से कैसे बचाएंगे? फिल्म में सिर्फ आत्मा की कहानी में ही ट्विस्ट नहीं है बल्कि और भी कई मोड़ है।
डायरेक्टर अनीस बज्मी कई कॉमेडी फिल्में बनाते आए हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने एंटरटेनमेंट का फुल डोज दिया है। हॉरर के साथ कॉमेडी को परोसना निर्देशकों के लिए आसान काम नहीं है। लेकिन फिल्म के कई सीन्स को देखकर आप हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे तो वही कुछ सीन्स में आपको डर भी लगेगा। फिल्म की जान इसके छोटे-छोटे डायलॉग्स भी है, जो आपको फिल्म से बांधे रखेंगे। आकाश कौशिक और फरहाद शामजी ने वन लाइन डायलॉग लिखने में काफी मेहनत की है।
कार्तिक आर्यन से हमेशा ही लोगों को अच्छा करने की उम्मीद होती है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये और भी ज्यादा हो गई। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार रूहान को बखूबी निभाया है और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एक्टिंग की है। एक्ट्रेस तब्बू जब-जब कैमरे के सामने रहीं, उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया। तो वहीं कियारा आडवाणी के किरदार को ज्यादा सीन्स नहीं मिले और जो मिले उसमें उन्होंने ठीक-ठाक काम किया है। इसके अलावा अहम किरदार छोटा पंडित राजपाल यादव और ज्योतिष पंडित संजय मिश्रा और अश्विनी कालसेकर ने निभाए। इन तीनों स्टार्स ने न सिर्फ शानदार एक्टिंग की बल्कि अपनी परफेक्ट डायलॉग डिलीवरी से लोगों को खूब हंसाया। फिल्म के बाकि स्टार्स मिलिंद गुनाजी, राजेश शर्मा, अमर उपाध्याय ने भी अच्छा काम किया।
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है
स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय
कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़
ई मेल - panchayattantra24@gmail.com
मो. : 7000291426