- बिलासपुर
- Posted On
वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के 16 शहरी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को ई-पीओएस मशीन प्रदाय
ई-पीओएस मशीन के माध्यम से 16 हजार 5 सौ 55 राशनकार्डो के 56 हजार 3 सौ 27 हितग्राही होंगे लाभान्वित

publicuwatch24.com-मुंगेली। राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले के 16 शहरी शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालको को ई पी.आ.ेएस. मशीन प्रदाय किया गया है। यह मशीन मापदण्डों के अनुरूप परीक्षण उपरांत प्रदाय किया गया है। उक्त ई- पीओएस मशीन का लिंकवेल टेली सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मैपिंग उपरांत जिले में शहरी दुकानों से मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का ऑनलाईन वितरण किया जाएगा। मशीन के माध्यम से राशन कार्ड धाराको अथवा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के आधार प्रमाणी करण से खाद्यान्न सामग्री का वितरण होगा। वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत जिले में प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के 16 हजार 5 सौ 55 राशनकार्डो के 56 हजार 3 सौ 27 हितग्राही ई-पीओएस मशीन के माध्यम से लाभान्वित होंगे।