Friday, 20 September 2024

 
पंचायत तंत्र- बिलासपुर । बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा के भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। देवव्रत साहू और उनके पांच साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत बिल्हा थाने में अपराध दर्ज किया गया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को पार्षद देवव्रत साहू ने एक मकान में मुर्गा पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में अपने कुछ खास मित्रों को आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान सभी ने मुर्गा के साथ साथ शराब का सेवन किया। इस दौरान इन लोगों ने फोटोशूट किया और वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।
सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह जानकारी पुलिस तक पहुंची और इस पर बिल्हा टीआई ने मामले की जांच कराई । जांच में यह बात सही साबित हुई कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा पार्षद ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मुर्गा और शराब की पार्टी की । आरोप सही पाए जाने पर भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ बिल्हा थाने में धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
जनप्रतिनिधि द्वारा जिस तरह से लाकडाउन का खुलेआम उल्लंघन किया गया और इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया, इस बात पर लोग भाजपा पार्षद की जमकर आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया में भी लोग पार्षद के इस कृत्य के खिलाफ लगातार कमेंट कर रहे हैं ।

 
पंचायत तंत्र - बिलासपुर । लॉकडाउन में नियमों की अनदेखी करने वालों 16 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने दरगाह में एकत्रित हुए 16 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में इस वक्त संपूर्ण लॉकडाउन लागू हैं। नियमों के अनुसार एक लोगों के घर से बाहर निकलने पर मनाही है। इसके साथ ही धार्मिक जगहों में लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी लगाई गई है। वहीं लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी सरकार ​द्वारा जारी किया गया है ।
इस बीच दरगाह में आज लोगों के एकजुट होने की जानकारी मिलते के बाद रतनपुर ​पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सभी 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है ।

 
 
पंचायत तंत्र - बिलासपुर । कोरोना महामारी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बैठक आयोजित की और अति आवश्यक प्रकृति के प्रकरणों की सुनवाई की  ।
वर्तमान लॉकडाउन ने न्यायालय के नियमित कार्य को बाधित किया है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की न्याय तक पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी साधनों का आश्रय लेना आवश्यक बना दिया है. इस उद्देश्य के साथ सर्वोच्च न्यायालय की ई कमेटी ने इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ के माध्यम से दिनांक 3 अप्रैल 2020 को विभिन्न उच्च न्यायालयों के कंप्यूटर समितियों के प्रमुखों के साथ बृहद तौर पर मंत्रणा की तथा यह संकल्प लिया कि देश के सभी न्यायालयों में वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आवश्यक प्रकरणों की सुनवाई हेतु ईफाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस संबंध में लॉक डाउन की अवधि में ई फाइलिंग तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करने वाला एक आदेश भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित किया गया है ।
इस मामले में कार्य करते हुए तथा सभी की न्याय तक पहुंच की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की कंप्यूटर समिति ने न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्य न्यायाधीश  द्वारा अनुमोदित ईफाइलिंग तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्रदान करने वाला एक संकल्प पारित किया है  ।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री को ईमेल के माध्यम से प्राप्त आवश्यक याचिकाओं पर दिनांक 9 अप्रैल को न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की युगल पीठ तथा न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के एकल पीठ द्वारा सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान कोविड-19 के प्रकोप के मुद्दे से संबंधित जनहित याचिका में खंडपीठ ने दिल्ली में तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ लौटे लोगों की जांच ना होने पर विशेष रूप से चिंता व्यक्त करते हुए अब तक जिनका पता नहीं चला है, ऐसे 52 प्रतिभागियों का पता लगाने हेतु  सर्च ऑपरेशन साथ ही अगली सुनवाई अर्थात 13 अप्रैल 2020 तक 23 अन्य प्रतिभागी जिनकी जांच प्रतिवेदन अभी तक प्राप्त है उसकी स्टेटस रिपोर्ट जमा करने हेतु राज्य शासन को निर्देशित किया है ।
 इस कठिन समय में जब लोगों की गतिविधियां प्रतिबंधित तथा सीमित हो गई है, वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रौद्योगिकी के माध्यम से जरूरतमंद पक्षकारों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने का यह प्रयास खासकर राहत व जीविका की अत्यंत आवश्यकता महसूस करने वाले लोगों की परेशानियां दूर करने में महती भूमिका निभाएगा ।

 
पंचायत तंत्र - बिलासपुर । लॉक डाउन के बीच महाराष्ट्र से एक महिला के पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इलाके को सेनिटािज किया गया ।
बताया जा रहा है कि महिला महाराष्ट्र के नागपुर से बिलासपुर के तालापुर अपनी एक रिश्तेदार के यहां पहुंची थी. जैसे ही मोहल्ले वालों को पता चला कि बाहर से कोई महिला पहुंची है. इलाके में दहशत फैल गई, मोहल्ले वालों ने महिला को बाहर निकालने का दबाव बनाने लगे. पूछताछ में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वो और भी हैरान करने वाली है. महिला अपने बच्चे के साथ मालगाड़ी में बैठकर नागपुर से बिलासपुर पहुंची ।
जिसकी जानकारी नगर निगम के सभापति शेख नजरुद्दीन को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मेयर राम शरण यादव के साथ मिल कर इलाके को सेनेटाइज किया किया गया. उधर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने के लिए पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने महिला और उसके बच्चे को सैंपल लेकर उसे आइसोलेट कर दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि महिला यहां पहुंचने के बाद अपने कई रिश्तेदारों के घर भी गई थी।
आपको बता दें कोरोना ने महाराष्ट्र को अपने चंगुल में ले लिया है और यहां बड़ी तेजी से लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. वहीं जिस तरह से महिला मालगाड़ी में सवार होकर यहां पहुंची है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर लॉक डाउन के बीच महिला मालगाड़ी में सवार कैसे हुई. क्या इसमें रेलेव के किसी कर्मचारी का हाथ है. फिलहाल महिला की जांच और पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed