Friday, 20 September 2024

 
बिलासपुर । कोरोना वायरस से बचाव और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बिलासपुर पुलिस सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से बाहर घूम रहे लोगों और क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों पर नजर रख रही है. जिले में धारा 144 लागू है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है. नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही बरतने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188, महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है. प्रशासन फ्लैग मार्च, मीडिया, सोशल मीडिया, अनाउंसमेंट, पाम्पलेट, पोस्टर और पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से आम जनता को जागरूक कर रही है।
इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बाइक में घूमते पाए गए. ऐसे बेवजह घूमने वाले और बाहर निकलने वाले 100 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्रवाई और 200 से अधिक व्यक्तियों को सख़्ती के साथ समझाइए दिया गया है। 
शहर में आज बिलासपुर पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरों को चारों दिशाओं में एक साथ घुमाते हुए एनाउंस करते हुए दो दर्जन से अधिक पुलिस गाड़ियों के सायरन के आवाज़ के साथ पैदल मार्च भी किया गया, जो कि कोतवाली चौक गांधी चौक,शिव टाकीज चौक,बस स्टैण्ड, राजीव प्लाजा,सीएमडी चौक,अग्रसेन चौक,मगरपारा चौक तालापारा इंदु चौक ,राजीव गांधी चौक ,मरीमाता ,राजेन्द्र नगर चौक होते हुए सिविल लाइन तक किया गया. बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

बिलासपुर । कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और धारा 144 लगा दी गई है. एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए भी पास की जरुरत पड़ रही है. अंतरराज्यीय पास बनाने के लिए इसका अधिकार केवल थाने के टीआई के पास है. लेकिन बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाने के हवलदार संजय श्रीवास्तव ने एक मजदूर का फर्जी अंतरराज्यीय पास जारी कर दिया. जिस पर एएसपी ओपी शर्मा ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।
इस मामले में सिरगिट्टी थाने के थानेदार यूएन शांत कुमार साहू पर आला अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि थाने के सभी कामों की जिम्मेदारी थानेदार की होती है. फर्जी अंतरराज्यीय पास बनाने पर सिर्फ हवलदार पर ही गाज गिरी है।
टीआई यूएन शांत कुमार साहू ने ने बताया कि झारखंड के एक मजदूर का अंतरराज्यीय पास हवलदार ने बनाया था. जिसके कारण उस पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में जाने पर अंतरराज्यीय पास की जरुरत पड़ रही है।

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का आज 5वां दिन है. इसके बावजूद आम जनता घरों से निकल रहे है. इसी बीच लॉकडाउन पर बिलासपुर पुलिस का अनोखा तरीका सामने आया है. यहां पुलिस डंडे के अलावा एक नए आइडिया पर भी काम शुरू किया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों का आरती उतारकर और तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. पुलिस इन्हें घर पर ही रहने के लिए प्रेरित कर रही है। 
दरअसल शनिवार को बिलासपुर पुलिस ने चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतारी और तिलक लगाकर हाथ-पांव जोड़े कि प्रभु आप इस कठिन समय में अपने घर पर ही रहे. जिससे हम भविष्य में भी आपकी आरती उतारते रहे. पुलिस की इस कवायद से लॉकडाउन तोड़ने वाले लोग शर्मिंदा हुए और उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि वह अब घर से नहीं निकलेंगे। 
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 7 मरीज
पहला केस, 19 मार्च- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है। 
दूसरा केस, 25 मार्च- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. उम्र 30 साल के अंदर है. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है। 
तीसरा केस, 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है. सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी. इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। 
चौथा केस, 25 मार्च- बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी। 
पांचवां केस, 25 मार्च – दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। 
छठवां केस, 25 मार्च – रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है. जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है। 
सातवां केस,28 मार्च-  रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाला यूके से लौटा युवक (21 वर्ष) कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वह हाल ही में रायपुर आया था, उसे होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी. एम्स में उसका इलाज चल रहा है। 

 
 
 बिलासपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय जेल के 33 कैदियों को रिहा कर दिया गया है.  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रिट अपील पर सुनवाई की. सुनवाई को जस्टिस प्रशान्त मिश्रा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए । 
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में पूरे प्रदेश से 1500 कैदियों की रिहाई पर निर्णय हुआ. निर्यण यह हुआ कि ऐसे विचाराधीन बं जिनको सात साल की सजा का प्रावधान है और तीन महीने से जेल में बंद है उनको अंतरिम राहत देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया है । 
इसी निर्णय का पालन करते हुए कलेक्टर और एसपी ने केंद्रीय जेल को निर्देशित किया. इस निर्देश के बाद शुक्रवार की देर रात 33 बंदियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है । 
 
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed