- बिलासपुर
- Posted On
पोड़ी मार्ग में भूतहा डबरी के पास सड़क हादसे में एक हिरण की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

panchayattantra24.com,बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक हिरण की मौत हो गई. रतनपुर-पोड़ी मार्ग में भूतहा डबरी के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृत हिरण की उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है. दुर्घटना में हिरण के पेट के पास चोट लगी है।
हादसे में हिरण की मौत
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद वाहन समेत चालक फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों की नजर मृत हिरण पर पड़ी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच कर रही है।
बरसात के मौसम में वन क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाती है, ताकि वन्यजीव दुर्घटना के शिकार न हो जाएं, लेकिन मुख्य वन क्षेत्र के अलावा कई बार हिरणों का झुंड सड़क और ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच जाता है. अक्सर सड़क पार करने की कोशिश में हिरण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।
इस हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर वन विभाग पर लारवाही के आरोप लग रहे हैं. वैसे वन्य जीवों को बचाने के लिए सरकार मुहिम छेड़ रखी है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही देखने को साफ मिल रही है. अब वन विभाग और पुलिस की टीम कार चालक को पकड़ पाती है या नहीं अभी तफ्तीश जारी है।