- बिलासपुर
- Posted On
पेट्रोल-डीजल के साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आज से 17 तक करेगी चरणबद्ध आंदोलन

panchayattantra24.com,बिलासपुर। पेट्रोल-डीजल के साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया हैे। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। छह जुलाई से इसकी शुस्र्आत होगी जो अलग-अलग चरण में 17 जुलाई को पैदल मार्च के साथ खत्म होगी। विरोध के पहले दिन छह जुलाई को जिला व ब्लाक मुख्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बैनर तले देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की रणनीति कांग्रेसी रणनीतिकारों ने बनाई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही भारी बढ़ोतरी को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार को घेरने की योजना बनाई है।
पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा रोजमर्रा की वस्तुओं की आसमान छूती महंगाई को भी कांग्रेस ने फोकस करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश, जिला व ब्लाक स्तर पर आंदोलन के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की रणनीति तैयार की गई है। छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन दोनों की बराबर की जिम्मेदारी रहेगी।
ऐसे चलेगा आंदोलन
छह जुलाई को ब्लाक स्तरीय आंदोलन के दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
थाली व अन्य बर्तन पीटकर विरोध दर्ज कराएंगे। केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की मांग करेंगे।
पेट्रोल पंप के सामने पोस्टर व पंपलेट लेकर विरोध दर्ज कराएंगे। महंगाई के विरोध में आंदोलन के समर्थन में आम लोगों से हस्ताक्षर भी कराएंगे।
14 जुलाई को जिला स्तरीय साइकिल यात्रा निकाली जाएगी।
17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की अगुवाई में पदयात्रा निकाली जाएगी। प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपेंगे।