Friday, 20 September 2024

 
 
 
 
 
 
 बिलासपुर । टाटा नगपुर एक्सप्रेस में रायगढ़ से रायपुर दोस्त के साथ सफर कर रहे युवक का गतौरा के पास एक युवक पर्स व मोबाइल चोरी कर भागते हुए ट्रेन से कूद गया। इस दौरान युवक भी ट्रेन से कूद कर चोर के पीछे भागने लगा। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद युवक ने चोर को पकड़ लिया। प्रार्थी चोर के लेकर जीआरपी बिलासपुर पहुंचा और जीआरपी के सुपुर्द किया है। पुलिस धारा 379 के तहत आरोपी पर कार्रवाई कर रही है ।
जीआरपी के अनुसार अजय पिता विजय केशरवानी (33) अपने दोस्त के साथ टाटानगर नागपुर एक्सप्रेस के कोच एस-2 में बर्थ 44, 47 में सफर कर रहा था। ट्रेन जयराम नगर पहुंची इस दौरान एक युवक उसकी जेब से मोबाइल व पर्स चोरी कर रहा था। जेब से कुछ निकलने का आभास होने पर अजय ने युवक देखा तो चोरी कर भागने लगा। अजय ने फिल्मी स्टाईल में चोर का पीछा करना शुरु किया। ट्रेन के अंदर भाग रहा युवक काफी देर तक अजय व अन्य को छेकाता रहा और ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो चोर कुद कर भागने लगा ।
अजय भी उसके पीछे ट्रेन से कूद गया। लगभग डेढ़ किलो मीटर तक पीछा करने के बाद अजय ने आरोपी चोर को पकड़ लिया। पीडि़त ने 182 में फोन किया सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ की टीम भी तत्काल गतौरा स्टेशन पहुंच गई। रेलवे सुरक्षा बल के साथ अजय ने अपना मोबाइल खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल नहीं मिला ।

 
 
 
 
 बिलासपुर । हाइकोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को बड़ी राहत मिली है. सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गई है. जस्टिस आर सी सामन्त की बेंच से उन्हें ज़मानत मिली है. जूनियर जोगी करीब एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगे । 
हाईकोर्ट में अमित जोगी की ओर से जबलपुर के अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह और विवेक शर्मा ने की पैरवी की. बहस के दौरान अमित जोगी के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि मामला पूरी तरह दस्तावेज पर आधारित है. इसलिए जेल में रखने की आवश्यकता नहीं है । 
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पुलिस ने चुनावी हलफनामें में जन्म स्थान को लेकर गलत सूचना देने के लिए गिरफ्तार किया था. अमित जोगी की गिरफ्तारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मारवाही निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार समीरा पैकरा की शिकायत के बाद की गई थी. व्यवहार न्यायालय पेंड्रा में अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज हो गई थी. जिसके बाद अमित जोगी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था. गौरेला के गोरखपुर जेल में अमित जोगी को रखा गया था । 
जेल में रहने के दौरान अमित जोगी की तबियत भी बिगड़ी थी. तबियत को लेकर अमित को पेंड्रा, बिलासपुर और रायपुर तक इलाज के लिए लाया गया था. इलाज के दौरान अमित जोगी ने भूपेश बघेल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अमित की याचिका को लेकर कई बार सुनवाई भी हुई, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली थी. आज जाकर जोगी को हाईकोर्ट से जमानत मिली है । 

 
बिलासपुर । खूंटाघाट बांध में जलभराव और बढ़ गया है। पाली क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण ऐसे हालात बने हैं। बांध पूरा भर जाने के कारण अतिरिक्त पानी वेस्ट वियर के जरिए सीधे खारंग नदी में गिर रहा है। इससे नदी किनारे के गांव में पानी भरने की समस्या खड़ी हो रही है। सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने कहा है। पाली क्षेत्र में होने वाली बारिश का पूरा पानी खूंटाघाट बांध में आता है। बांध पहले ही पूरा भर चुका है। ऐसे में अब जितना भी पानी आ रहा है वह वेस्ट वियर और नहरों में बहाया जा रहा है। नहर का पानी अंतिम छोर लोहर्सी, जोंधरा के किसान सिंचाई में उपयोग कर रहे हैं। वेस्ट वियर से बहता पानी समस्या बनी हुई है। इसका पानी छोटी खारंग नदी में आ रही है।
जितना पानी ऊपर से आ रहा है उसे डिस्चार्ज करने की क्षमता इस नदी में नहीं है। नतीजतन खारंग नदी का पानी अपना तटबंध तोड़कर आसपास के गांवों में घुस रहा है। इससे समस्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत खारंग नदी के आसपास की जगहों की है। यहां का पूरा पानी खूंटाघाट में रुक जाता है।
इसके कारण नदी में पानी का बहाव आमतौर पर कम रहता है। इस बार वेस्ट वियर से बड़े पैमाने पर पानी नदी में आ रहा है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसी तरह खूंटाघाट तक पानी लेकर जाने वाले नाले भी उफान पर हैं। असल में ज्यादा पानी आने के कारण फसल बचाने किसानों ने अपने खेत के मेड़ को फोड़ दिए हैं।
इससे खेतों में मौजूद पानी भी नाले में आकर समस्या को बढ़ा रही है। ऐसे ही एक नाले ने रतनपुर से पाली जाने वाले मुख्य मार्ग के पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे सड़क जाम लग रही है। यही हाल नदी किनारे के गांवों का भी है। कोटा में भी घोंघा बांध का जलस्तर बढ़ गया है।
यहां भी अतिरिक्त पानी ओवरफ्लो के जरिए बाहर गिर रहा है। यहां बांध के आसपास गांववालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। अरपा-भैंसाझार बैराज में पानी रोककर उसे नियंत्रित तरीके से नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके कारण बाढ़ वाले हालात नहीं बने। इसके बाद भी अधिकारी सकते में है। अगर पानी बड़े पैमाने पर आया तो समस्या खड़ी हो सकती है।
सेलर और उरतुम पुल के ऊपर से बह रहा पानी
खारंग नदी में पानी की ज्यादा आवक के कारण सेलर और उरतुम पुल डूबान में आ गया था। दोनों ही पुल के ऊपर दो फीट तक पानी चल रहा है। लोग यहां जान खतरे में डालकर आना-जाना कर रहे हैं। लोगों को समझाइश देने के लिए मौके पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
बांध में पानी की आवक ज्यादा है। अधिक पानी ओवरफ्लो के जरिए बह रहा है। अधिक पानी डिस्चार्ज न हो इसलिए नहर में भी पानी छोड़ रहे हैं ताकि सिंचाई भी हो सके।
आरपी शुक्ला
कार्यपालन अभियंता, खारंग डिवीजन

 बिलासपुर ।शहर में एक बार फिर से लेट नाइट नशे का कारोबार शुरू हो गया है। कहीं बार में जाम छलक रहे हैं तो कहीं हुक्के का धुआं उड़ाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में पुलिस कभी-कभार पहुंच रही है और बिना कार्रवाई किए चेतावनी का चम्मच बार संचालकों को पकड़ा कर वापस आ जा रही है। इस बात का प्रमाण तीन दिन पहले की हुई पुलिस की जांच से मिल रहा है। रामा मैग्नेटो मॉल में कुछ महिने पहले खुले भूगोल बार में जब पुलिस की टीम पहुंची थी तो बार निर्धारित समय के बाद भी खुला था। बार में विदेशी महिला डीजे चला रही थी और युवाओं की भीड़ नाच रही थी। पुलिस वहां पहुंची और हिदायत देकर वापस आ गई। ऐसी ही स्थिति शहर के हुक्का बारों की भी दिख रही है। यहां भी देर रात तक कश लगावाए जा रहे हैं।
3 साल पहले इसी मॉल के टीडीएस बार में गौरांग बोबड़े को अधिक शराब पिलाने के बाद उसी के साथियों ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। घटना के बाद राज्य शासन के आदेश पर बार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। कुछ दिन पहले की जांच में भूगोल बार में जो हालात मिले वो 3 साल पहले की घटना की याद ताजा कर रहा है। पुलिस ने सोमवार 23 सितंबर को शहर के सभी बार में जांच की थी। हुक्का बार की तलाश में की गई कार्रवाई में पुलिस जब बार में पहुंची तो विदेशी महिला डीजे की धुन पर युवाओं को नचा रही थी। जिसे देखकर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए। ये नजारा तीन साल पहले हुए टीडीएस बार कांड को प्रदर्शित कर रहा था।
3 साल पहले हुआ था गौरांग बोबड़े हत्याकांड
मैग्नेटो मॉल में 22 जुलाई 2016 को टीडीएस बार में गौरांग बोबड़े को साथियों ने शराब पिलाई थी। देर रात निकलते समय गौरांग को सीढिय़ों से धकेल दिया था। सीसीटीवी कैमरे की रिकर्डिंग में आरोपी, गौरांग को धकेलते हुए दिखाई दिए थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मामले में गौरांग के परिजनों की याचिका पर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
साढ़े 10 बजे के बाद भी चलता है बार
आबकारी विभाग ने शहर के सभी बार को रात साढ़े 10 बजे तक चलाने की अनुमति दी है, लेकिन भूगोल बार एकमात्र ऐसा बार है, जहां देर रात तक शराब पिलाई जा रही है। आबकारी विभाग ने भूगोल बार के संचालक को बार व रेस्टोरेंट दोनों का लाइसेंस जारी किया है, जिसमें बार रात साढ़े 10 बजे और रेस्टोरेंट को साढ़े 11 बजे की अनुमति दी गई है, लेकिन बार व रेस्टोरेंट संचालक देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहे हैं।
3 महीने में हो चुकी है कई बार मारपीट
की घटना
भूगोल बार को खुले 3 महीने बीत चुके हैं। इन तीन महीनों में बार में कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। बार देर रात खुले रहने के कारण अधिकांश मारपीट कर वारदतें हुई हैं। बार में बाउंसर भी नियुक्त किए गए हैं, जो शराब अधिक पीने वाले युवकों की पिटाई भी करते हैं।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed