Friday, 20 September 2024

 
 बिलासपुर ।  बिलासपुर में  बीजेपी की सदस्यता अभियान की संभागीय बैठक लेने आये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. रमन सिंह अचानक जोगी कांग्रेस के विधायक धरमजीत सिंह के घर पहुंचे. यहां उन्होंने करीब एक घंटे बिताया. इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. सभी ने साथ में चाय और नाश्ता किया। 
मुलाकात के बाद रमन सिंह ने बताया कि धरमजीत सिंह से पारिवारिक रिश्ता है. उन्होंने चाय पर बुलाया था, मैं आ गया. लेकिन चाय में चीनी ज्यासदा थी. इस भेंट को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए. जाते-जाते रमन सिंह ने ये भी कह दिया की राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता. जब रमन सिंह से सदस्यता अभियान की शुरुआत धरमजीत के घर से करने का सवाल किया गया तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। 
इधर, जेसीसीजे के विधायक धरमजीत सिंह ने भी मुलाकात को पारिवारिक बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिलासपुर आये थे. मैंने चाय का आग्रह किया और वो मान गए. इसके लिए रमन सिंह को धन्यवाद देता हूं। 

 
 बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुखिया अजीत जोगी को जाति के मामले में ​​फिर से’हाई’झटका लगा है। अजीत जोगी की जाति को लेकर दायर याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस प्रकार अजीत जोगी को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली ।
बता दें कि अजीत जोगी ने हाईपावर कमेटी द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ चीफ जस्टिस के डिवीजन बैंच में मामले को लगाया था। याचिका मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि अजीत जोगी को हाईपावर कमेटी में उपस्थित होना होगा। इसके सा​थ ही कोर्ट ने कहा है कि अजीत जोगी जाति संबंधी सारे दस्तावेज एक महीने में कमेटी को पेश करें।
इस मामले में अजीत जोगी का बयान भी आया है जिसमें उन्होने कहा है कि हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ हम आगे भी जाएंगे। जोगी ने कहा कि इसके पहले ही हमने हाई पावर कमेटी के समक्ष सारे दस्तावेज पेश कर दिए थे। उन्होने कहा कि अमित जोगी के प्रकरण में हाईकोर्ट से ही फैसला आया था कि अमित जोगी आदिवासी हैं। इसी के आधार पर आगे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
  

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अटल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि प्रोफेसर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया, अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. महिला का कहना है कि शादी करने का हवाला देकर मुझसे दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब शादी करने की बात की गई तो असिस्टेंट प्रोफेसर अब शादी करने से मना कर रहा है. ऐसे में महिला ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से शिकायत करते हुए महिला थाने में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर चुन्नी लाल टंडन पर पहले भी एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है. उसके बाद यह दूसरा मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

 Image result for हाईकोर्ट bilaspur
बिलासपुर । बिलासपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को  5 माह की गर्भवती एक युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है. हाईकोट ने सिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में युवती का गर्भपात कराने का आदेश दिया है।
युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद गर्भपात कराने का फैसला लिया था. युवती शादी के बिना माँ नहीं बनना चाहती थी. युवती ने बताया कि प्रेमी ने उसे अपने प्रेम के जाल में फसा कर उससे शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. गर्भपात कराने के लिए उसने कई अस्पतालों के चक्कर काटे पर कोई भी डॉक्टर इसके लिए तैयार नहीं हुआ ।
अंत में हार कर युवती ने याचिका दायर कर गर्भपात की इजाजत के लिए न्यायालय से गुहार लगाई. जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने पिछली सुनवाई के दौरान सीएमएजओ से रिपोर्ट मांगी थी कि गर्भपात से युवती को कहीं कोई खतरा तो नहीं है. मामले की रिपोर्ट सीएमएचओ ने शुक्रवार को पेश की जिसके बाद न्यायालय ने युवती को गर्भपात की अनुमति दे दी ।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed