Friday, 20 September 2024

 
बिलासपुर । नगर निगम प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड को ढहाकर यहां स्मार्ट सिटी की तर्ज पर तीन मंजिला व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की तैयारी में है। इसके लिए बैठक आयोजित कर व्यापारियों से राय मांगी गई। व्यापारियों ने इसमें असहमति जताई है और कुछ ने तो ये भी कहा कि इसे बिलासपुर ही रहने दें दिल्ली न बनाएं। इस बात का खुलास तब हुआ जब यहां के कारोबारियों को तलब कर पूरी प्लानिंग बताई गई। व्यापारियों ने सड़क की दुकानों को छोड़कर अंदर जाने और पहले से ही कर्ज में लदे होने के कारण फंड देने में असमर्थता जाहिर कर असहमति जता दी। उपायुक्त के दुबारा समझाने के बाद व्यापारियों ने संघ के सदस्यों से चर्चा करने के बाद इस संबंध में कुछ भी कहने की बात कही है।
नगर निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुराने बस स्टैंड परिसर की दुकानों और पुराने स्ट्रक्चर को ढहाकर यहां तीन मंजिला व्यवसायिक काम्पलेक्स की योजना तय की है। इस काम्पलेक्स का निर्माण राजीव प्लाजा की तर्ज पर निजी निर्माण कंपनी से कराया जाएगा जो यहां काम्पलेक्स का निर्माण कराने के बाद दुकानों को बेचेगा और इसके बाद निगम को यहां से मासिक आमदनी मिलेगी। निगम प्रशासन की सूचना पर पुराने बस स्टैंड के व्यापारी गुरुवार को निगम कार्यालय विकास भवन के दृष्टि सभा कक्ष पहुंचे। उपायुक्त खजांची कुम्हार और बाजार विभाग के प्रभारी अनिल सिंह ने उन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी प्लानिंग दिखाई और इस बारे में कारोबारियों से राय मांगी। कारोबारियों ने कहा कि उनकी दुकान सड़क किनारे है इसलिए उन्हें सड़क से लगी दुकान चाहिए तो किसी ने यह कहकर आपत्ति जताई कि बस स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित करने के बाद वैसे भी उनका कारोबार पूरी तरह से बैठ गया है। वे कर्जे पर हैड्ड दुकान खरीदने के लिए वे भारी भरकम रकम कहां से लाएंगे।
निगम प्रशासन के बुलावे पर आए हैं, यहां आने के बाद पुराने बस स्टैंड परिसर के दुकानों को ढहाकर यहां नया तीनमंजिला व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की बात कही गई और पूरी योजना का डेमोस्ट्रेशन दिखाया गया जिस पर व्यापारियों ने असहमति जताई है। निगम प्रशासन के समक्ष व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी और एक सप्ताह बाद संघ के पदाधिकारियों से चर्चा कर अवगत कराने की बात कही है।
-विक्की आहूजा, अध्यक्ष पुराना बस स्टैंड व्यापारी संघ

 
 बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फेसबुक पर विचार रखने को सरकार के खिलाफ टिप्पणी नहीं माना है। जस्टिस पी. सेम कोशी की कोर्ट ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता माना। इसके साथ ही आबकारी विभाग में पदस्थ एक आरक्षक के निलंबन पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने गुरुवार को रोक लगाते हुए शासन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली थी, जिसके बाद विभाग ने उसे निलंबित कर दिया था। इस निलंबन के खिलाफ आरक्षक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ता ने कहा- उसने अपने विचार पोस्ट किए, पर भाषा मर्यादित थी ।
जानकारी के मुताबिक, याचिकाकर्ता अनुभव तिवारी ने कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में बताया था कि वह जांजगीर-चांचा जिले के बाराद्वार में आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट को लेकर विभाग की ओर से उन पर कार्यवाही की गई। अनुभव तिवारी ने यह याचिका अधिवक्ता संदीप दुबे के माध्यम से दाखिल की थी। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि उसने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की शिक्षा, कबिर जयंती पर शराब पर प्रतिबंध जैसे कई पोस्ट फेसबुक पर किए थे, लेकिन उनकी भाषा मर्यादित थी। उसने सिर्फ अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे थे, लेकिन पोस्ट को आधार पर उसे विभाग ने निलंबित कर दिया। याचिकाकर्ता ने कहा कि फेसबुक पोस्ट अपना विचार व्यक्त करना है न कि सरकार के खिलाफ टिप्पणी करना है।

 
 
 
   बिलासपुर । सिरगिट्टी थानांतर्गत गजरा चौक पर रविवार सुबह घूरकर देखने की बात पर 4 युवकों ने मिलकर चाय वाले पर चाकू, राड व डंडे से जानेलवा हमला कर दिया। घायल चाय वाले का सिम्स में उपचार चल रहा है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार हेमूनगर निवासी कलीम खान उर्फ सोनू पिता आफताब खान ( 28) रेलवे स्टेशन के पास चाय दुकान चलाते हैं। वे गजरा चौक में अपने मित्रों से आए दिन मिलने जाते हैं। रविवार को कलीम का भाई कल्लू खान, अपने साथी मुक्कू उर्फ रेहान व मोंटी मिश्रा के साथ मोंटी के बड़े भाई चालिसवा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गजरा चौक के पास उन्हें संतोष लोधी, गोपी कौशिक, पिंटू कौशिक व गुड्डा यादव मिले। चारो ने कल्लू को समझाइश देते हुए अपने भाई कलीम को गजरा चौक आने पर घूरकर देखने की बात कही। चारों ने कलीम को गजरा चौक बुलवाने और समझाइश देेन की बात कहकर बुलवाया। कल्लू ने मोबाइल पर कॉल कर कलीम को गजरा चौक बुलाया। कलीम जैसे ही गजरा चौक पहुंचा। संतोष, गोपी , पिंटू और गुड्डा ने चाकू और रॉड से कलीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों के हमले से बचने कलीम सड़क पर भागने लगा। आरोपियों ने उसे दौड़ा, दौड़ाकर चाकू व रॉड से पीटा। कल्लू, मोंटी और रेहान ने मिलकर बीच बचाव कर कलीम को बचाया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। इधर घायल कलीम को भाई व उसके दोस्तों ने सिम्स पहुंचाया। मोंटी ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 249, 506, 323, 307 व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया।
 

 
बिलासपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भूपेश सरकार की आरक्षण नीति को लेकर हमला बोला है। जोगी ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे घोषणा कर दी। सरकार ने होम वर्क नहीं किया है. पिछड़ों को छलने की जो साजिश बीजेपी सरकार ने रची थी, वहीं भूपेश बघेल की सरकार ने की है। अजीत जोगी ने भूपेश बघेल पर आरक्षण पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि उनको अकल के लिए अच्छे गुरु के साथ रहना चाहिए. अच्छी-अच्छी किताबें पढऩा चाहिए. अच्छे लोगों के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अडानी को पांच खदान दे दी गई। छत्तीसगढिय़ों के हित का नुकसान हुआ है. लेमरू हाथी रिजर्व फारेस्ट की सीमा 15 वर्ग किलोमीटर होनी चाहिए. सरकार ने अडानी को खदान देने के लिए एलिफेंटा रिजर्व फारेस्ट का एरिया कम कर दिया। जोगी ने नगर निगम में मेयर के डायरेक्ट चुनाव खत्म किये जाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार बढ़ेगा। छात्र संघ चुनाव नहीं कराने पर कहा कि इससे राजनीतिक नेतृत्व खत्म होंगे। अजीत जोगी ने मरवाही, गौरेला, पेंड्रा जिले का नाम नर्मदांचल रखने की मांग की है। मरवाही की जनता की मांग पूरी हुई मैं इसके लिए आभार मानता हूं।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed