Friday, 20 September 2024

 बिलासपुर । अन्तर्राज्यीय शराब की तस्करी कर रहे तस्करों की कार खाई में गिरने से 2 लोगों के मौत की। गाड़ी में फंसे एक व्यक्ति को निकालने की कोशिश की जा रही है। गौरेला पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना गौरेला थाना क्षेत्र के करंगरा घाटी की है। गौरेला पुलिस को 10.30 बजे सूचना मिली कि एक कार खाई में गिर गई है। सूचना के बाद घटनास्थल पर बल रवाना हुआ। बताया जा रहा है, अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर झारखंड पासिंग के सफारी कार में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से शराब लेकर भिलाई जा रहे थे। इसी दौरान कार करँगरा घाटी में हादसे का शिकार होकर खाई में गिर गयी। जिसमें कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक कि हालत गंभीर है, उसे पुलिस कटर से माध्यम से कार से निकालने की कोशिश कर रही है।वाहन से भारी मात्रा में शराब भी जब्त किया गया है। बहरहाल मृतकों का शिनाख्त की जा रही है। गौरेला पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।

 बिलासपुर । में सुसाइड नोट छोड़कर रहस्मय तरीके से लापता हुए डॉ. प्रकाशचंद्र सुल्तानिया का मंगलवार सुबह पता चल गया। बुधवार से गायब हुए डॉ. सुल्तानिया इंदौर से फोन पर अपने बड़े भाई मुकेश से बात की और अपने सकुशल होने की जानकारी दी। डॉक्टर को इंदौर से फ्लाइट के जरिए आ रहे हैं और शाम तक पहुंच जाएंगे। बता दें शहर के निजी अस्पताल में एमडी मेडिसिन के तौर पर काम करने वाले डॉ प्रकाश सुल्तानिया बुधवार से घर वापस नहीं आए। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर सुल्तानिया किसी जमीन मामले को लेकर परेशान रह रहे थे ।
जांच में पुलिस को घर से एक पत्र मिला था, जिसमें जमीन खरीदी को लेकर डॉक्टर ने परेशान रहने व राजस्व अधिकारी और प्रॉपर्टी डीलर पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का ज़िक्र किया था। डॉक्टर ने ये पत्र पीएम, सीएम, एचएम और पुलिस अधिकारियों के नाम लिखा है। शहर के नामी डॉक्टर से मामले के जुड़े होने के कारण एसपी खुद इसे लीड कर रहे हैं।

 
 बिलासपुर  ।  गौरेला पुलिस ने एक बार फिर अंतरराज्यीय गिरोह गांजा तस्कर के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में 4 क्विंटल गांजा व महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी, नई चार पहिया गाड़ी जप्त। मामला थाना गोरेला क्षेत्र का है ,जिसमें गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक एक्स यू वी नई गाड़ी, जिसमें नीली बत्ती और काली फ़िल्म लगी है, अवैध रूप से गांजा भर कर बहुत तेजी से पेंड्रा तरफ से मध्य प्रदेश की ओर जा रही है। गौरेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और प्राप्त निर्देश पर तत्काल ही नाकेबंदी कर दी।
पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपी ज्योतिपुर चौक से पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला। जिससे मध्यप्रदेश पुलिस को जो सीमावर्ती क्षेत्र के स्थापित थाना हैं पुलिस को अलर्ट कर नाकाबन्दी करने के लिए निर्देश दिया गया। गौरेला पुलिस आरोपी वाहन का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश के सीमा तक पीछा करती गई। जिससे आरोपी जैतहरी के पूर्व ग्राम खैरझिटी के ग्रामीण रास्ते से भागने के फिराक में पकड़ा गया। आरोपी के पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि यह 4 क्विटल गांजा उड़ीसा से पिकअप के द्वारा जगदलपुर लाया गया था। जगदलपुर से एक्सयूवी महिंद्रा की नई वाहन में नीली बत्ती लगाकर रायपुर, बिलासपुर होते हुए इलाहाबाद उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में था। गौरेला पुलिस की दूसरी बड़ी अंतर राज्य तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई है। गांजा की तस्करी में जप्त, गांजा मार्केट में कीमत करीब 16 लाख की बताई जा रही है,साथ ही पकड़े गए आरोपी का नाम शेषमणि पटेल पिता फुलवारी पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी व सुंदर मजली थाना मेजा जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।

बिलासपुर । अकलतरा स्टेशन में तिरुवंतपुरम - कोरबा एक्सप्रेस से चार दिन पहले तमिलनाडू के एक व्यवसायी की 97 किलो चांदी चोरी करने वाले चार आरोपितों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक कोरबा पुलिस का आरक्षक है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की गई चांदी बरामद कर ली गई है। जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है । 
गुरुवार इस मामले का खुलासा रेलवे पुलिस अधीक्षक मिलना कुर्रे ने जीआरपी थाने में की। तमिलनाडू के मलायान नगर अयोधियापट्टनम सेलम निवासी एम सेंथिल कुमार पिता मुथुराम चांदी व्यवसाई है। वह चांदी के जेवर बनाकर बेचते है। उन्होंने एक जुलाई को चांपा जीआरपी चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसमें बताया गया कि उनका रिश्तेदार कार्तिक 27 जून 2019 को दो ट्राली बैग व एक बैग में सेलम से चांदी के गहने लेकर 22648 तिरुवंतपुरम - कोरबा एक्सप्रेस से रवाना हुआ था। उसका रिजर्वेशन कोच भी 1 सीट क्रमांक 21 में था। चांपा के व्यापारियों के ऑर्डर पर गहने लेकर जा रहा था।
ट्रेन 28 जून की रात 2 बजे अकलतरा रेलवे स्टेशन में पहुंची। उसी समय ट्रेन में दो व्यक्ति आए और जबरदस्ती सामान समेत उसे नीचे उतार दिया। प्लेटफार्म के दूसरे हिस्से में ले गए और मारपीट कर बैग में रखे चांदी के गहने चोरी कर ले भागे शिकायत में बताया गया कि तीन बैग में चांदी की पायल लगभग 97 किलोग्राम रखी थी। इस घटना के टीम बनाकर मामले की छानबीन की गई।
अकलतरा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जिसमें एक सफेद कलर कि आई- 20 कार क्रमांक सीजी 12 एयू 2155 रेलवे स्टेशन अकलतरा से शहर से होकर हाईवे में जाना दिखाइ दी। साथ ही रात्रि में चांपा स्टेशन में कार्तिक को रेलवे स्टेशन में ले जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ किए।
उन व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई जिन्हें चांदी लेकर कार्तिक चांपा आ रहा है इसकी सूचना जानकारी दी थी। पूरे मामले की तहकीकात के बाद एक के बाद एक चार आरोपितों का नाम सामने आया। जिन्हें बुधवार की देर रात जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए।
आरोपितो में परमानंद सोनी पिता जगत सोनी 28 वर्ष निवासी झूलन पकरिया थाना जांजगीर-चांपा, राजा जगत पिता सत्यवान जगत उम्र 30 वर्ष निवासी मदन पाली जिला कोरबा, विजय कुमार मरावी पिता भंवर सिंह मरावी उम्र 23 वर्ष निवासी मादरपाली थाना पाली जिला कोरबा, राम अवतार जगत पिता विद्वन जगत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मादरपाली थाना पाली जिला कोरबा को 97 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया गया। राजा जगत कोरबा जिला पुलिस में आरक्षक है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग कटघोरा न्यायालय में मुहर्रिर के रूप में थी।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed