Friday, 20 September 2024

 

Image result for महाधिवक्ता कार्यालय ने जारी किया वेबसाईट,बिलासपुर । महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करते ही सुधार कार्य शुरू कर दिए हैं. आज उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय के वेबसाइट cgadocategeneral.gov.in जारी किया. इसमें उच्च न्यायालय में शासन के पक्ष में जवाबदावा दाखिल करने से सबंधित जानकारी अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है । 

ये जानकारी अपलोड-
वर्ष 2018 और 2019 के ऐसे सभी रिट याचिका प्रकरण की विभागवार सूची, जिनमें शासन का जवाबदावा पेश नहीं किया गया है ।
वर्ष 2019 के ऐसे सभी आपराधिक याचिका प्रकरण की सूची , जिनमें शासन का जवाबदाता पेश नहीं किया गाय है ।
महाधिवक्ता कार्यालय में उपस्थित होने वाले प्रभारी अधिकारी का नाम, प्रकरण क्रमांक एवं विवरण, जवाबदावा तैयार करने वाले विधि अधिकारी का नाम एवं अन्य विवरण, प्रतिदिन के आधार पर वेबसाइट में अपलोड किए जाएगा ।

 
 
 
 
 
बिलासपुर । बीई डिग्रीधारी छात्र जो बीएड पास कर नौकरी का इंतजार कर रहे है उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बीई डिग्रीधारी याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शिक्षक पद के आवेदन के लिए उन्हें पात्र माना है. जस्टिस पीसैम कोसी की सिंगल बेंच ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि बीई डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करें या फिर सीधे स्वीकृत करें। 
गौरतलब हो कि संचालक लोक शिक्षण संचनालय द्वारा 9 मार्च 2019 को विज्ञापन जारी कर 1500 पद गणित और 1000 पद विज्ञान शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. वंचित योग्यता में स्नातक को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए जशपुर जिले के ग्राम कंटगजोर निवासी अरुण नवग्वाल सहित 13 अन्य विद्यार्थियों ने डीएड, बीएड व शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र होने के बाद भी आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं. इसे उन्होंने अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी व नरेन्द्र मेहर के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.उक्त प्रकरण की सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने बीई के उत्तीर्ण छात्रों को शइक्षक पद के लिए पात्र माना है। 

जाँजगीर-चाँपा ।   जिले के धार्मिक नगरी खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर में आज सुबह युवक की लाश मिलने से गाँव में दहशत का माहौल। श्रद्धालुगण जब आज सुबह 06 बजे दर्शन करने मंदिर पहुँचे तब वहाँ राजा सिदार पिता संतोष सिदार ( 17 वर्ष ) का लाश पड़ा हुआ मिला। आनन-फानन में उसके घरवालों को जानकारी भेजी गयी। टी आई ने फोन मे अभी अरविन्द तिवारी को बताया कि मामले का रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है। इसलिये पुलिस तहकीकात शुरु नही हुई है। पुलिस छानबीन के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी ।  

 
तखतपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मिनी जूलॉजिकल पार्क और बिलासपुर की पहचान कानन पेंडारी में अनियमितताओं का बोलबाला है. एक तरफ रसूखदारों ने कैंटीन खोल दिए हैं, वहीं दूसरी ओर पेंडारी में दर्शकों के लिए लगाए गए वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं. स्थानीय विधायक शैलेष पाठक ने निरीक्षण के दौरान अवैध दुकानों के संचालक पर नाराजगी जताते हुए तुरंत हटाने अधिकारियों को कहा ।
बिलासपुर की पहचान मिनी जूलॉजिकल पार्क कानन पेंडारी में प्रवेश करते ही कैंटीन नजर आने लगते हैं. इन्हें बिना किसी टेंडर या आधिकारिक अनुमति के खोला गया है. इतना ही नहीं आगे जाने पर कानन पेंडारी में लगाए गए जितने वाटर कूलर लगाए गए हैं, या तो बंद पड़े हैं, या फिर टूटे हुए हैं. ऐसे में मजबूरी में कानन पेंडारी में आने वाले लोगों के लिए केंटीन से पीने का पानी तक खरीदना पड़ रहा है।
कानन पेंडारी की अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर विधायक शैलेष पाठक निरीक्षण करने कानन पेंडारी पहुंचे. उन्होंने प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध दुकान के संचालन पर नाराजगी जताते हुए तत्काल दुकान हटाने के निर्देश दिए. विधायक के तेवर देख कानन पेंडारी प्रबंधन के हाथ-पाँव फूल चुके थे, लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में वन विभाग के अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. विधायक के निर्देश पर उनपर कितना असर होता है।
इस संबंध में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने वन विभाग के सीसीएफ एचएल रात्रे से जानकारी ली तो उन्होंने स्वीकार किया कि गड़बड़ी हुई है, लेकिन कार्रवाई के सवाल पर ठोस उत्तर नहीं दे पाए।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed