Friday, 20 September 2024

 
 
 बिलासपुर । ट्रेनों में चोरी करने वाले पश्चिम बंगाल गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जिनसे 18 हज़ार नगद, 93 हज़ार कीमती सोने का चेन बरामद हुआ है। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, बीते 22 सितंबर को भिलाई निवासी महिला यात्री उषा शर्मा, बिलासपुर से अकलतरा लिंक एक्सप्रेस में सफर के लिए ट्रेन में चढ़ने के दौरान सोने की चेन चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें संदेहियों के सुराग के आधार पर जीआरपी की टीम ने अन्तर्राजीय गिरोह के 8 सदस्यीय टीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े गए सभी आरोपी 24 परगना पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। गिरोह महिला यात्रियों को टार्गेट कर ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी का शिकार बनाता था। इतना ही नहीं चोरी के बाद शातिर अंदाज में आरोपी चोरी के गहनों को टूथपेस्ट के ट्यूब में छिपाकर रखते थे।

 
 
 
बिलासपुर । सहारनपुर रेलवे स्टेशन के करीब 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में उस समय भगदड़ मच गई जब लोगों को ट्रेन में बम होने की जानकारी मिली। ट्रेन में बम होने की बात सुनते ही रेलवे अधिकारी भी सकते में आ गए और ट्रेन को टपरी जंक्शन में रोकर जांच की गई। बम न मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया था। ट्रेन जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की जांच के बाद आगे बढ़ाया।
आतंकी संगठन के स्टेशनों को बम से उड़ाने धमकी भरा खत मिलने के बाद से रेलवे ने देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को हाईअलर्ट पर रखा है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दौरान ट्रेनों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की तैयारी रेलवे कर ही रहा था कि रविवार को हरिद्वार से छूटी 18478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रुड़की रेलवे स्टेशन को पार कर सहारनपुर रेलवे स्टेशन के करीब पहुंची थी इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन बम होने की अफवाह फैला दी।
ट्रेन में बम होने की अफवाह से हडकम्प मच गया। टीटीई व अन्य स्टाफ यात्रियों को अफवाह होने की बात कहता रहा लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं हुए। ट्रेन में हंगामें के आसार बनता देख अधिकारियों ने रुड़की रेलवे स्टेशन में ट्रेन को रोक कर जांच का हवाला दिया।
ट्रेन रविवार सुबह 7.28 को निर्धारित समय पर रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंची, तब तक रेलवे सुरक्षा बल का बम निरोधी दस्ता व अन्य संसाधन के साथ रेलवे अधिकारी भी पहुंच चुके थे। ट्रेन की 2.30 घंटे तक पूरी तरह तलाशी लेने के बाद जब अधिकारी व आरपीएफ जवान निश्चित हो गए तब जाकर ट्रेन को रवाना किया गया।
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हुई जांच : बम की अफवाह फैलने के बाद रेलवे का पूरा अमल ट्रेन को लेकर काफी संतर्क रहा। ट्रेन जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो बिलासपुर पोस्ट प्रभारी डी बस्तिया व अन्य स्टाफ ने ट्रेने की जांच की और पुरी के लिए रवाना किया।

 
 
 
 
 
बिलासपुर ।  अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी के धोखाधड़ी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की याचिका पर आज सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. सांसद अभिषेक सिंह ने अनमोल इंडिया चिटफंड मामले में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने याचिका लगाई थी. मामले में अलग-अलग 6 याचिकाएं लगी थी. आज हाईकोर्ट में जस्टिस आर.सी.एस. सामन्त की कोर्ट में सुनवाई हुई. बता दें कि चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को अपना स्टार प्रचारक बनाया था. बाद में लाखों रुपए का धोखाधड़ी कर काम बंद कर दिया. अभिषेक सिंह के खिलाफ राजनांदगांव में एफआईआर दर्ज हुई थी । 

 
 बिलासपुर । कटघोरा से बिलासपुर जाने वाले सड़क मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण परेशान शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में कनकी के पास ही करीब 3 किलोमीटर का हिस्सा नहर पर नए पुल निर्माण के इंतजार में अटका है। इस नई सड़क से शहर से बिलासपुर की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई है। ऐसे में शार्टकट व चकाचक होने की वजह से अपने वाहन से शहरी-उपनगरीय क्षेत्र से कटघोरा-पाली होकर बिलासपुर जाने वाले राहगीर अब रूट बदलकर उरगा-बलौदा-सीपत सड़क से आवाजाही करने लगे हैं और ट्रैफिक बढ़ने लगा है। इसी तरह कोरबा-चांपा सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे होने से परेशान ज्यादातर लोग चांपा जाने के लिए उरगा से रूट डाइवर्ट करके पंतोरा-नैला होते सफर कर रहे हैं। बिलासपुर से सीपत तक पहले ही डबल लेन सड़क बन चुकी थी। इसलिए सीपत से उरगा तक पुराने बने पुराने सड़क को नए सिरे से डबल लेन सड़क बनाया गया है।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed