Friday, 20 September 2024

Image result for हाईकोर्ट bilaspur
 बिलासपुर । बिलासपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को  5 माह की गर्भवती एक युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे गर्भपात कराने की अनुमति दे दी है. हाईकोट ने सिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में युवती का गर्भपात कराने का आदेश दिया है।
युवती ने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद गर्भपात कराने का फैसला लिया था. युवती शादी के बिना माँ नहीं बनना चाहती थी. युवती ने बताया कि प्रेमी ने उसे अपने प्रेम के जाल में फसा कर उससे शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. गर्भपात कराने के लिए उसने कई अस्पतालों के चक्कर काटे पर कोई भी डॉक्टर इसके लिए तैयार नहीं हुआ ।
अंत में हार कर युवती ने याचिका दायर कर गर्भपात की इजाजत के लिए न्यायालय से गुहार लगाई. जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने पिछली सुनवाई के दौरान सीएमएजओ से रिपोर्ट मांगी थी कि गर्भपात से युवती को कहीं कोई खतरा तो नहीं है. मामले की रिपोर्ट सीएमएचओ ने शुक्रवार को पेश की जिसके बाद न्यायालय ने युवती को गर्भपात की अनुमति दे दी ।

 
 बिलासपुर ।  बिलासपुर अशोक नगर के पास ट्रक की टक्कर से टीआई की मौत हो गई. टीआई घर से ड्यूटी के लिए निकला था. तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गया. घटना के बाद ट्क ड्राइवर फरार हो गया । 
जानकारी के मुताबिक टीआई हरिराम साहू अनुसूचित जाति थाने में पदस्थ था. वह बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था. रास्ते में ही तेज रफ्तार ट्क ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर हरिराम साहू की मौत हो गई । 
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. घटना के से बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है । 

कोरबा । तड़के सुबह बोलेरो और पिकअप में जबरदस्त टक्कर होने से एक की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए है. घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से कोरबा रेफर कर दिया गया है. घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत तानाखार के पास हुआ है । 
जानकारी अनुसार कोरबा के इमली डुग्गू के रहने वाले रवि कुमार अपने परिवार के साथ सोनभद्र में बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे. तभी रॉंग साइड से आ रही पिकअप और बोलेरो के बीच तानाखार के पास यह दुर्घटना हो गई. बोलेरो में 4 लोग और पिकअप में दो लोग सवार थे. दोनों ही वाहन के लोग बुरी तरह फंस गए थे. वाहनों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए है । 
घायल
गांव वालों की मदद से लोगों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. इलाज के दौरान रवि कुमार की मौत हो गई. वही घायलों को इलाज के लिए कोरबा रिफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । 

Related image
कोरबा । पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में तीन साल बाद तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला 2016 में पुलिस कस्टडी में सबीर नामक युवक से पूछताछ के दौरान हुई मौत का है। दरअसल, 2016 में किसी मामले में सबीर नामक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लेकर आई थी। पूछताछ के दौरान रात में उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि दूसरे दिन आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक 6 से 7 हड्डियां टूटने की बात सामने आई थी।
इसके मृतक सबीर के परिजनों ने कोर्ट में मामला दर्ज कर साफतौर पर कहा था कि सबीर की हत्या की गई है। जिसके बाद से इस मामले में जांच चल रही थी जिसकी तीन साल बाद न्यायिक जांच रिपोर्ट आने पर तत्कालीन एसआईटी प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है।
  • AD 1 RO No 12879/175 "
  • RO No 12822/ 145 "
  • RO No 12822/145 "
  • RO No 12879/175 "

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed