Wednesday, 12 March 2025

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल संसाधन विभाग के ईई स्व.वीके श्रीवास्तव के निवास से परिजनों से मिलकर बाहर निकल रहे थे उसी वक्त मुंगेली जिले के तीरथ राम यादव उनके आने का इंतजार करते खड़े थे। उसे देखते ही सीएम पास पहुंचे और आने का कारण पूछा। तीरथ राम ने बताया कि 10 फरवरी को उनके गांव में रावत नाच का आयोजन है। इतना कहने के साथ ही वे हाथ जोड़कर बोले कि उनसे अनुमति लिए बगैर मुख्यअतिथि के रूप में उनका(सीएम भूपेश बघेल) का नाम छपवाकर निमंत्रण पत्र भी बांट दिया है।
तीरथ ने विश्वास के साथ कहा कि मुझे भरोसा था आप आएंगे इसलिए आपसे पूछा बगैर मैंने आमंत्रण प़त्र छपवाकर बांट दिया है। इतना कहने के साथ ही उसने सिर पर पहनी पगड़ी उतारी और सीएम के पैर में रख दी और कहा कि मेरी इज्जत आपके हाथ में है। सीएम ने पगड़ी ली और तीरथ के सिर पर रख दिया। तीरथ के सिर पर पगड़ी रखने के साथ ही उसे गले भी लगा लिया और कहा कि 8 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसलिए मैं नहीं आ पाऊंगा पर हां किसी न किसी मंत्री को रावत नाच महोत्सव में जरूर भेजूंगा।
सीएम का आश्वासन पाकर तीरथ गदगद हो गया। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम की सादगी देखकर कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं आला अफसर हतप्रभ रह गए।

कोरबा । कुसमुंडा थाना के धरमपुर इलाके में उस वक़्त लोगों में अफरातफरी मच गई जब हरदीबाजार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे मौजूद एक घर में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर की ठोकर इतनी जोरदार थी कि घर के दीवार से टकराने के बाद ट्रेलर का ट्राला और इंजन अलग हो गए।
करीब 10:30 बजे हरदीबाजार से खाली लौट रहा ट्रेलर (सीजी 12 एयू 4966) धरमपुर इलाके के सड़क किनारे रामप्रसाद के मकान में जा घुसा। हादसे की आवाज से सभी अपने घर से बाहर आ गए, उन्होंने आनन-फानन में ट्रेलर के ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया और घटना की जानकारी कुसमुंडा थाने को दी।
इस टक्कर से मकान मालिक का दुकान भी जद में आ गया और ढह गया। कुछ माह पहले एक साइकिल सवार अधेड़ भी इसी जगह पर एक ट्रेलर की चपेट में आया था और उसकी भी मौत हो गयी थी,और उसके बाद यह नया मामला है। बता दे कि यह मकान दुबराज का है जबकि उसके पिता रामप्रसाद लकवाग्रस्त है। बेटे ने बड़े अरमान से मकान से लगी एक दुकान शुरू की थी। ट्रेलर की ठोकर से दोनो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। एनटीपीसी के यूनिट क्रमांक 4 में आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान जोरदार विस्फोट हो गया। तेज धमाके से हुए विस्फोट के कारण काम कर रहे मजदूर चिमनी से नीचे गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।
इस घटना में घायल दो श्रमिकों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही से घटी घटना को लेकर मजदूरों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त 5 श्रमिक और एक डिप्टी जनरल मैनेजर 17 मीटर ऊंची चिमनी के प्लेटफार्म पर काम कर रहे थे। इस प्लांट में शटडाउन चल रहा है। मैन्टेनेंस के दौरान विष्फोट हुआ और इसी की दहशत से सभी कामगार प्लेटफार्म से गिर पड़े।

बिलासपुर । सिम्स में आगजनी की घटना के बाद 18 साल से जमे सात डॉक्टरों का प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तबादला कर दिया गया है। इनमें से छह एचओडी हैं। वहीं इनकी जगह एक प्राध्यापक व दो सहायक प्राध्यापक को भेजा गया है।
सिम्स में 22 जनवरी को आगजनी की घटना के बाद एनआइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती नवजातों को हटना पड़ा था। बाद में इसमें से पांच की मौत हो गई। घटना में सिम्स की अव्यवस्था सबसे सामने आ गई। मंत्री से लेकर अधिकारियों के निरीक्षण में जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को घटना का प्रमुख कारण माना गया। इसके बाद मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स के सात डॉक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया। इसमें से चार सीनियर डॉक्टर सालों से यहां जमे हुए हैं। इनमें पास सिम्स के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसमें माइक्रोबायोलाजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. रमणेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीपी सिंह, मेडिसीन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. लखन सिंह और दंत रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भूपेंद्र कश्यप शामिल हैं।
इसके अलावा एनस्थीसिया डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अर्चना सिंह और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. हेमलता ठाकुर का नाम शामिल है। इनके स्थान पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अविनाश मेश्राम, रायपुर मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. उल्लास गोन्नाडे और सहायक प्राध्यापक डॉ. रेखा बारापात्रे को सिम्स भेजा गया है।
कहां भेजे गए डॉक्टर
- डॉ. रमणेश मूर्ति अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. मधुमिता मूर्ति अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. बीपी सिंह जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. अर्चना सिंह जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. लखन सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. हेमलता सिंह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज
- डॉ. भूपेंद्र कश्यप जगदलपुर मेडिकल कॉलेज
ये भी है वजह
- व्यवस्था संभालने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम रहे।
- तमाम संसाधन के बाद भी लोगों का उपचार से वंचित होना।
- शासन को आए दिन सिम्स प्रबंधन की शिकायत मिल रही थी।
- सिम्स में गुटबाजी के कारण कामकाज प्रभावित होना।
- लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई न करना।
- शिकायतों की जांच के नाम पर खानापूर्ति।
हाईकोर्ट के निर्देश का भी पालन नहीं किया गया।
प्रशासनिक कार्यों के साथ इलाज पर पड़ा असर
इस तबादले का सिम्स के प्रशासन के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था पर असर पड़ेगा। ट्रांसफर सूची में शहर के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों का नाम शामिल है। इन्हें सालों का अनुभव है। इनके जाने से मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य और पैथोलाजी व माइक्रोबायोलाजी का काम प्रभावित होगा। वहीं डॉ. लखन सिंह के जाने का सीधा असर मरीजों पर पड़ेगा। अब मेडिसीन डिपार्टमेंट का पूरा जिम्मा डॉ. पंकज टेम्भुर्णीकर पर आएगा। दोनों डॉक्टर ओपीडी में हर दिन 300 से 400 मरीजों को देखते थे।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed