Wednesday, 12 March 2025

बिलासपुर । बिलासपुर के एक परीक्षा केंद्र से नकल की खबर सामने आई है। मामला जिले के तखतपुर बालक उच्चतर माध्यमिक शाला का है। जहां जमकर नकल चल रहा है। परीक्षा केंद्र के बाहर चिट पहुंचाने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद है। लोग खिड़कियों के माध्यम से नकल पर्ची पहुंचा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन के निष्पक्ष परीक्षा कराने के दावे की पोल खुल गई है। बताया जा रहा है कि ओपन स्कूल परीक्षा में कक्षा 10वीं के सामाजिक विज्ञान का आज पेपर है। कुल 488 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हैं।

जगदलपुर । चिंतागुफा कैंप में एक आरक्षक ने शुक्रवार सुबह गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। इस घटना से कैंप में हड़कंम मच गया। आरक्षक द्वारा खुद को गोली मारने के बाद मौके पर मौजूद अन्‍य जवान उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। जवान ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि आरक्षक 30 वर्षीय सोयम रमेश ने चिंतागुफा कैंप में शुक्रवार सुबह टॉयलेट के पास अपनी सर्विसगन से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद जवान व कर्मचारी घटनास्थल के पास पहुंचे। जहां जवान लहूलुहान हालत में था।
घायल को अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। जवान ने आत्महत्या क्यों की इस बात की जानकारी अब तक किसी को मालूम नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि डीआरजी कि जिस टीम में सोयम रमेश काम कर रहा था वह टीम 2 दिन पहले ही छुट्टी से लौट कर आई थी।
जवान की आत्महत्या करने की जांच शुरू कर दी गई है। वही परिजनों से लेकर उनके साथियों को भी इस मामले को लेकर जानकारी लेने की बात कही जा रही है।

बिलासपुर । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जकांछ नेता अजीत जोगी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को रोकना एकमात्र लक्ष्य है। मोदी और शाह को रोकने किसी भी हद तक जा सकते हैं, जो भी समझौता करना पड़े तो वो करेंगे। अब तक राज्य सरकार पर कोई टिप्पणी नही की, उन्हें काम करने का समय दे रहे थे। ये कहना है, जनता कांग्रेस छत्तसीगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी का।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का जनघोषणा पत्र हमारे शपथ पत्र की कॉपी थी। उसमे लुभावने वादे थे, हमारा शपथ पत्र पुराना था, इसलिए लोगों ने कांग्रेस की घोषणा पर विश्वास किया। किसानों के कर्जे को पूरी तरह माफ नही किया गया। बड़े बैंकों, बड़ी कंपनियों से लिया गया कर्ज माफ नही हुआ।
सरकार का खजाना खाली हो गया है, कर्ज लेकर काम किया जा रहा है। शराबबंदी बहुत ज़रूरी है, जो सरकार को प्राथमिकता से करना चाहिए, इस मामले में प्रदेश की भूपेश सरकार फेल है। बिहार की तरह यहां भी करना चाहिए। शराबबंदी का वादा पूरा करना ज़रूरी था।
अजीत जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी अधिकतर लोग नही चाहते कि बसपा से गठबंधन हो, लेकिन हमने गठबंघन का निर्णय विधानसभा चुनाव के पहले किया था, उस पर कायम हैं। कार्यकर्ताओं में कोरबा से अजीत जोगी और बिलासपुर से धर्मजीत सिंह के चुनाव लड़ने की मांग की है, पर अभी तय कुछ नही हुआ। चुनाव के पहले आना जाना प्रक्रिया बन गया है, कुछ लोगों ने हमारी पार्टी छोड़ी है, उन्हें शुभकामनाएं। सत्ता सुख पाने के लिए, मलाई खाने सत्ताधारी पार्टी में जाते हैं। इससे पार्टी को कोई फर्क नही पड़ेगा।

बिलासपुर । करोड़ों के नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में गुरुवार को राज्य शासन के एसआईटी गठन के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष की याचिका को खारिज करने की मांग कांग्रेस नेता व अधिवक्ता पी. चिदंबरम ने हाई कोर्ट से की। इसके लिए तर्क दिया गया कि नेता प्रतिपक्ष मामले से प्रभावित नहीं हो रहे हैं।
इस पर याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि किसी मामले में अन्याय होने पर नेताप्रतिपक्ष जनहित याचिका दाखिल कर सकते हैं। चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण जवाब के लिए कोर्ट से समय देने की मांग की।
इस पर कोर्ट ने मामले को चुनाव के बाद 29 अप्रैल को सुनवाई रखने का आदेश दिया है। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की ओर से पेश याचिका में कहा गया कि जिस आईएएस अधिकारी के आवेदन पर सरकार मामले की पुन: जांच कर रही है।
उसके खिलाफ एसीबी ने अपराध दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया है। बुधवार को मामले की चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी व जस्टिस पीपी साहू की डबल बेंच में सुनवाई हुई।
पी. चिदंबरम ने कहा कि मामले में कौशिक का हित किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। इस कारण से मामला जनहित का नहीं है। इस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने न्यायदृष्टांत प्रस्तुत कर रहा कि यदि कहीं अन्याय हो रहा हो व इससे कानून प्रभावित होगा तो नेताप्रतिपक्ष याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं।

  • RO No 13073/164 "
  • R.O.NO.13073/164 " B
  • R.O.NO.13073/164 " C
  • R.O.NO.13129/83 " D
  • RO No 13073/164 " A

About Us

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा न्यूज पोर्टल panchayat tantra24.com है जिसमे ग्रामीण परिवेश से सम्बंधित समस्याएं व विकास साथ ही सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिक को रुबरू कराना अपना दायित्व समझकर समाज व देशहित में कार्य कर रही है साथ ही पंचायत प्रतिनिधियो की आवाज को भी सरकार तक पहुचाने का काम एक सेतु की तरह कर रही है

Address Info.

स्वामी / संपादक - श्रीमती कन्या पांडेय

कार्यालय - सुभाष नगर मदर टेरेसा वार्ड रायपुर छत्तीसगढ़

ई मेल - panchayattantra24@gmail.com

मो. : 7000291426

MP info RSS Feed